गाले : भारत के अजिंक्य रहाणे आज टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आठ कैच लपकने वाले पहले फील्डर बन गए जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में यह कारनामा किया. रहाणे ने अमित मिश्रा की गेंद पर स्लिप में रंगाना हेराथ का कैच लपककर रिकार्ड बुक में नाम दर्ज कराया. उन्होंने यजुर्विंद्र सिंह (भारत), ग्रेग चैपल (ऑस्ट्रेलिया), हशान तिलकरत्ने (श्रीलंका), स्टीफन फ्लेमिंग (न्यूजीलैंड) और मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने एक मैच में सात सात कैच लपके थे.
यजुर्विंद्र ने 1977 में स्वतंत्रता दिवस के एक दिन बाद यह कमाल किया था जबकि रहाणे ने एक दिन पहले यह उपलब्धि हासिल की है. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक मैच में सर्वाधिक 10 कैच का रिकार्ड इंग्लैंड के वेली हामंड के नाम है जिन्होंने 1928 में सर्रे के खिलाफ ग्लूस्टरशर के लिये यह रिकार्ड बनाया था.