लखनऊ: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में पुलिस ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गये टी-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया.पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने कल देर रात सीपरी बाजार स्थित एक घर पर छापा मारकर 11 सटोरियों को गिरफ्तार किया। वे भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टी-20 मैच पर सट्टा लगा रहे थे.
उन्होंने बताया कि मौके से नौ लैपटाप, तीन टेलीविजन, तीन प्रिंटर, 33 मोबाइल फोन, 17 हजार 200 रुपए नकद, सट्टे की पर्चियां तथा एक डायरी बरामद की गयी है. सूत्रों के मुताबिक सट्टेबाजी गिरोह का केंद्र मध्य प्रदेश के ग्वालियर में है. मकान मालिक प्रेम नारायण की तलाश की जा रही है.