हिंडन : भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और चैंपियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को लड़ाकू विमान उड़ाने की पुरानी पेशकश पर भारतीय वायुसेना प्रमुख एनएके ब्राउन ने आज कहा कि इस पर फैसला क्रिकेटरों को लेना है, वायुसेना को नहीं.
यह पूछे जाने पर कि क्या तेंदुलकर और धौनी को एसयू30एम केआई लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए की गयी पेशकश अभी तक बरकरार है, ब्राउन ने कहा कि दोनों खिलाड़ी अपने क्रिकेट जीवन में काफी व्यस्त हैं तथा उन्हें निर्णय करना है, हमें नहीं. उन्होंने कहा, सचिन को आज एयर हाउस समारोह में मौजूद होना था लेकिन एक पारिवारिक कार्यक्रम के कारण उन्होंने अपना आना रद्द कर दिया.
आप देख सकते हैं कि उनका जीवन काफी व्यस्त है. ब्राउन ने कहा, वे जब और जैसी इच्छा व्यक्त करेंगे, हम उसके बारे में सोचेंगे. फिलहाल अभी उनके या हमारी तरफ से कोई योजना नहीं है. तेंदुलकर और धौनी के उदासीन रवैये को देखते हुए वायुसेना ने पिछले साल दोनों को सुखोई 30 एमकेआई लड़ाकू विमानों में उड़ाने की पेशकश वापिस ले ली थी. दोनों ने एक साल बीत जाने के बाद भी इस पेशकश में दिलचस्पी नहीं दिखायी थी.इस साल की शुरुआत में वायुसेना ने तेंदुलकर को हटाकर प्रशिक्षण विमान पिलाटस को अपना ब्रांड दूत बनाया था.