नयी दिल्ली : क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारुप को दो दिग्गजों सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के अलविदा कहने के बाद क्रिकेट जगत ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिये इन दो महान खिलाड़ियों के प्रति अपने प्यार और सम्मान का इजहार किया.
अपने मित्र और एक समय मैदान पर प्रतिद्वंद्वी रहे तेंदुलकर को विदाई देते हुए वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने ट्वीट किया, ‘‘सचिन का टी20 क्रिकेट में अंतिम स्कोरिंग शाट इस लिटिल मास्टर के सर्वश्रेष्ठ शाट में से एक था जो मैंने देखे. ’’
फिरोजशाह कोटला में कल रात तेंदुलकर का अंतिम टी20 मैच और द्रविड़ का अंतिम प्रतिस्पर्धी क्रिकेट मैच चर्चा का केंद्र रहा. द्रविड़ ने चैम्पियन्स लीग टी20 के इस फाइनल में अपनी टीम राजस्थान रायल्स की अगुआई की जबकि तेंदुलकर ने मुंबई इंडियन्स का प्रतिनिधित्व किया.
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों की हमेशा कमी खलेगी. शुक्ला ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘आज का मैच दोनों महान खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ का अंतिम टी20 मैच था. इन दोनों को सलाम. भारत हमेशा आपको याद रखेगा.’’