24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगला विश्व कप भी जीत सकता है भारत : तेंदुलकर

दुबई : सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि गत चैंपियन भारत आईसीसी 2015 विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार है और उन्हें यकीन है कि यह ट्रॉफी उपमहाद्वीप में ही रहेगी. 14 फरवरी 2015 से शुरु होने वाले विश्व कप में ठीक 500 दिन बचे हैं. तेंदुलकर ने उम्मीद जतायी है कि महेंद्र […]

दुबई : सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि गत चैंपियन भारत आईसीसी 2015 विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार है और उन्हें यकीन है कि यह ट्रॉफी उपमहाद्वीप में ही रहेगी.

14 फरवरी 2015 से शुरु होने वाले विश्व कप में ठीक 500 दिन बचे हैं. तेंदुलकर ने उम्मीद जतायी है कि महेंद्र सिंह धौनी की टीम खिताब बरकरार रखेगी और वेस्टइंडीज तथा ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत लगातार खिताब जीतने वाला तीसरा देश हो जायेगा.

उन्होंने कहा , भारत के अलावा पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें भी अच्छी हैं. मैं चाहता हूं कि भारत अच्छा प्रदर्शन करे. इससे देशवासियों को बहुत खुशी मिलेगी. पाकिस्तान के जावेद मियांदाद के अलावा छह विश्व कप खेलने वाले अकेले खिलाड़ी तेंदुलकर ने कहा , मैं और देश के एक अरब से अधिक लोग चाहते हैं कि भारत जीते.

तेंदुलकर ने दिसंबर 2012 में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. भारत को टूर्नामेंट में पूल बी में रखा गया है और वह 15 फरवरी को पाकिस्तान से पहला मैच खेलेगा. पहले दौर में भारत को दक्षिण अफ्रीका ( 22 फरवरी , मेलबर्न ), क्वालीफायर 4 ( 28 फरवरी, पर्थ ), वेस्टइंडीज ( छह मार्च , पर्थ ) , आयरलैंड ( 10 मार्च, हैमिल्टन ) और जिम्बाब्वे ( 14 मार्च, आकलैंड) से खेलना है.

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में 45 मैचों में सर्वाधिक 2278 रन बना चुके तेंदुलकर ने उम्मीद जतायी कि भारतीय खिलाड़ी आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के हालात के अनुकूल खुद को जल्दी ढाल लेंगे. तेंदुलकर ने कहा , हमारे अधिकांश खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में खेल चुके हैं. उन्हें पता है कि वहां कैसे खेलना है. विश्व कप 2015 से पहले भारत चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला खेली जायेगी. ऑस्ट्रेलिया से अधिक तेंदुलकर को चिंता न्यूजीलैंड के हालात में खेलने की है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप 1992 में भारत के अनुभव को याद करते हुए तेंदुलकर ने कहा , मुझे डुनेडिन में अपना मैच याद है जहां काफी ठंडी हवाएं बह रही थी. जब भी बल्लेबाज हवा की दिशा में गेंद को मारता तो वह 10 गज आगे गिरती लेकिन हमें हवा के विपरीत दिशा में मारते तो गेंद दस गज पहले गिर जाती. उन्होंने कहा , 2014 की शुरुआत में भारत को न्यूजीलैंड का दौरा करना है जो वहां के हालात का आकलन करने का अच्छा मौका होगा. चार बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले दिन चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेलेगी जबकि सह मेजबान न्यूजीलैंड को पहला मैच क्राइस्टचर्च में श्रीलंका से खेलना है.

पूल ए में अफगानिस्तान या संयुक्त अरब अमीरात, आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और क्वालीफायर तीन शामिल हैं जबकि पूल बी में भारत , आयरलैंड, पाकिस्तान , दक्षिण अफ्रीका , क्वालीफायर चार, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे हैं.

दोनों पूल से शीर्ष चार टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी जिनमें से दो- दो सेमीफाइनल खेलेंगी और फिर फाइनल होगा. सभी सात नाकआउट मैचों में रिजर्व दिन होंगे. अन्य टीमों में इंग्लैंड पिछले कुछ साल में शीर्ष वनडे टीम बनकर उभरी है. आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में उसे भारत ने हराया. फिलहाल इंग्लैंड रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है. तीन बार फाइनल ( 1979, 1987 और 1992 ) में पहुंच चुका इंग्लैंड अभी तक खिताब नहीं जीत सका है.

इंग्लैंड के वनडे कप्तान एलेस्टेयर कुक ने कहा , हम आने वाले महीनों में उम्दा प्रदर्शन करेंगे ताकि 2015 में खिताब जीत सकें. इस बीच संयुक्त मेजबान आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने विश्व कप शुरु होने में 500 दिन बाकी होने का शानदार जश्न मनाया. न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल, काइल मिल्स और मिशेल मैक्लीनागान ने स्थानीय बच्चों के साथ आकलैंड में बीच क्रिकेट खेला. वहीं सिडनी में आस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ब्रेट ली की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें