आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में फंसे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को फिर से टीम में वापसी की उम्मीद है. फिक्सिंग मामले में आज सुनवाई टलने के बाद श्रीसंत ने कहा, जिस तरह से मैं दो साल से फैसले के इंतजार में वक्त बिता दिया है, एक महीने और गुजार दुंगा. श्रीसंत […]
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में फंसे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को फिर से टीम में वापसी की उम्मीद है. फिक्सिंग मामले में आज सुनवाई टलने के बाद श्रीसंत ने कहा, जिस तरह से मैं दो साल से फैसले के इंतजार में वक्त बिता दिया है, एक महीने और गुजार दुंगा.
श्रीसंत ने कहा, उन्हें भारतीय न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कोई भी गलत काम नहीं किया है. श्रीसंत ने कहा, अगर फैसला उनके खिलाफ आता है तो वह एक आम आदमी की तरह अपना जिंदगी बिता देंगे. श्रीसंत की बहन ने भी उनका बचाव करते हुए कहा कि, उनका भाई जरुर निर्दोष साबित होंगे और एक बार फिर से टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.
गौरतलब हो कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में आज सुनवाई होनी थी, लेकिन कोर्ट आदेश की कॉपी तैयार नहीं हो पाने के कारण सुनवाई टाल दी गयी. अब अदालत इस पूरे मामले पर 25 जुलाई को आरोप तय करेगी. इस फैसले से कई खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होना है.
इस मामले में निलंबित क्रिकेटर एस श्रीसंत, अजित चंदीला और अंकित चव्हाण के अलावा अन्य लोग आरोपी हैं जिनमें अंडरवल्र्ड डान दाउद इब्राहिम और उसका सहयोगी छोटा शकील भी शामिल है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नीना बंसल कृष्णा ने 23 मई को इस मामले में आरोप तय करने को लेकर 29 जून यानी आज का दिन आरक्षित किया था और आरोपियों की ओर से पेश हो रहे वकीलों को छह जून तक लिखित में अपना पक्ष रखने को कहा था. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने अपने आरोप पत्र में 42 लोगों को आरोपी बनाया था जिसमें से छह भगोडे हैं.