चेन्नई : झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को बीसीसीआइ में तीन महत्वपूर्ण पद मिले हैं. रविवार को यहां संपन्न बोर्ड के एजीएम सह चुनाव में उन्हें मार्केटिंग कमेटी और नवगठित एंटी करप्शन एंड सिक्यूरिटी कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा उन्हें आइपीएल गविर्निग काउंसिल में भी शामिल किया गया है. वहीं, जेएससीए के सचिव राजेश वर्मा को अंपायर सब कमेटी में जगह दी गयी है.
जेएससीए के एक अन्य सदस्य राजीव सिंह को नेशनल क्रिकेट एकेडमी के बोर्ड में जगह दी गयी है. एन श्रीनिवासन निर्विरोध तीसरे साल के लिये बोर्ड अध्यक्ष चुन लिये गये हैं. अधिकांश कमेटियों में श्रीनिवासन के पसंदीदा लोगों को स्थान दिया गया है.