रांची: क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा दिखाने के एक दिन बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज अपना फुटबाल कौशल भी दिखाया और मैत्री मैच के दौरान एक गोल भी दागा.सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चैम्पियन्स लीग टी20 मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत के दौरान 19 गेंद में 63 रन की पारी खेलने […]
रांची: क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा दिखाने के एक दिन बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज अपना फुटबाल कौशल भी दिखाया और मैत्री मैच के दौरान एक गोल भी दागा.सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चैम्पियन्स लीग टी20 मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत के दौरान 19 गेंद में 63 रन की पारी खेलने वाले धौनी ने यहां से लगभग 55 किमी दूर पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो के विधानसभा क्षेत्र सिली में 35 मिनट के मैत्री मैच में शिरकत की.
कल जेएससीए स्टेडियम में तिसारा परेरा के ओवर में पांच छक्के जड़ने वाले धौनी महतो के साथ मिलकर सिली स्टेडियम में स्थानीय फुटबाल अकादमी की टीम के खिलाफ खेले.महतो ने कहा कि धौनी के प्रशंसक चाहते हैं कि वह अब एक ओवर में छह छक्के मारे. उन्होंने कहा, ‘‘प्रशंसकों ने उनसे मांग की है कि वह एक ओवर में छह छक्के मारे और धौनी ने कहा कि इंतजार करना पड़ेगा.’’ धौनी और महतो ने एक एक गोल दागा जिससे उनकी टीम ने खचाखच भरे स्टेडियम में मैत्री मैच में विरोधी युवा टीम को 4 . 1 से शिकस्त दी.