मीरपुर : भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ संक्षिप्त श्रृंखला के लिए आज यहां पहुंचने के साथ ही कड़ी ट्रेनिंग में जुट गई जब उसने शेर ए बांग्ला स्टेडियम में दो घंटे के नेट सत्र में हिस्सा लिया. विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम कोलकाता से सुबह की उडान से यहां पहुंची और उसने […]
मीरपुर : भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ संक्षिप्त श्रृंखला के लिए आज यहां पहुंचने के साथ ही कड़ी ट्रेनिंग में जुट गई जब उसने शेर ए बांग्ला स्टेडियम में दो घंटे के नेट सत्र में हिस्सा लिया. विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम कोलकाता से सुबह की उडान से यहां पहुंची और उसने दोपहर में स्टेडियम में नेट सत्र में हिस्सा लिया. भारत और मेजबान टीम के बीच एकमात्र टेस्ट बुधवार से खेला जाएगा जिसके बाद तीन वनडे मैचों की श्रृंखला होगी.
बीसीसीआई के प्रशासनिक मैनेजर विश्वरुप डे ने बताया, हमें आज यहां पहुंचे हैं और खिलाड़ी अभ्यास करना चाहते थे इसलिए शेर ए बांग्ला स्टेडियम में ट्रेनिंग का फैसला किया गया क्योंकि बांग्लादेश की टीम फतुल्लाह में ट्रेनिंग कर रही थी. कल हम फतुल्लाह में ट्रेनिंग करेंगे. टीम ढाका शहर में रुकी है और यहां से नारायणगंज जिले का फतुल्लाह लगभए डेढ घंटे की दूरी पर है इसलिए यहीं अभ्यास करने का फैसला किया गया.
टीम मैनेजर ने पुष्टि की कि सभी 14 सदस्य फिट हैं. उन्होंने साथ ही बताया कि कोलकाता में अंतिम ट्रेनिंग सत्र के दौरान छाती में गेंद लगने के बावजूद रिद्धिमान साहा बिलकुल ठीक हैं और उन्होंने अन्य सदस्यों के साथ ट्रेनिंग की.
भारतीय टीम का ध्यान गेंदबाजी का सही संयोजन हासिल करने पर टिका है.
इशांत शर्मा, उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन और हरभजन सिंह का खेलना लगभग तय है लेकिन यह फैसला कोहली और टीम निदेशक रवि शास्त्री को करना होगा कि भारत चार गेंदबाजों के साथ उतरता है या पांच गेंदबाजों के साथ. अगर भारत पांच गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करता है तो फिर तेज गेंदबाज वरुण आरोन और लेग स्पिनर कर्ण शर्मा में से एक को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है.