ढाका : बांग्लादेश क्रिकेट के एकदिवसीय टीम के कप्तान मशरफे मुर्तजा सड़क दुर्घटना में घायल हो गये हैं. खबर है कि उनके दोनों हाथों में चोट आयी है, लेकिन वे भारत के साथ खेले जाने वाली एकदिवसीय श्रृंखला में शिरकत करेंगे. ज्ञात हो कि यह दुर्घटना मीरपुर में हुई,लेकिन चोट मामूली है इसलिए 18 जून से भारत के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में मशरफे मुर्तजा खेलेंगे.
यह दुर्घटना उस समय हुई जब मशरफे मुर्तजा टीम के अभ्यास सत्र के लिए अपने घर से शेरे बांग्ला स्टेडियम साइकिल रिक्शा से जा रहे थे. उनकी रिक्शा एक बस से टकरा गयी. मशरफे मुर्तजा के दोनों हाथों में पट्टियां बंधी है लेकिन बांग्लादेश टीम प्रबंधन को उनके समय रहते ठीक होने की उम्मीद है. बांग्लादेश के कोच चंडिका हथुरासिंगा ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा , यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हम उसकी चोट को लेकर चिंतित है. हम हालांकि उसे वनडे श्रृंखला के लिए ठीक होने का पूरा समय देंगे.