रांची:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) अध्यक्ष एन श्रीनिवासन गुरुवार को रांची पहुंचे. श्रीनिवासन चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के मालिक हैं. वह चैंपियंस लीग टी 20 में भाग ले रही अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का हौसला बढ़ाने रांची आये हैं. गुरुवार को देर शाम 7.30 बजे वह चार्टर विमान से रांची पहुंचे और एयरपोर्ट से सीधे मोरहाबादी स्थित होटल गोल्डन टय़ूलिप पहुंचे, जहां उनकी टीम को ठहराया गया है. देर रात वह जेएससीए की ओर से आयोजित रात्रि भोज में शामिल हुए.
लड़ेंगे अध्यक्ष का चुनाव
रांची आने से पूर्व एन श्रीनिवासन ने मुंबई में घोषणा की कि वह 29 सितंबर को चेन्नई में होनेवाले बोर्ड के आगामी चुनावों में शीर्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे. श्रीनिवासन ने मुंबई में हुई बोर्ड की प्रबंधन समिति की बैठक के बाद इसकी घोषणा की. वह बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के तौर पर तीसरे साल दोबारा चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं, जो बोर्ड के कार्यकाल के नियम के अंतर्गत है. स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के खुलासे के बाद श्रीनिवासन काफी दबाव में हैं. इसमें उनके दामाद और चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन का नाम भी जांच के दौरान सामने आया था. इसके बाद तमिलनाडु क्रिकेट संघ के भी अध्यक्ष श्रीनिवासन ने जून में बीसीसीआई अध्यक्ष पद के कार्यो का निर्वहन नहीं करने का फैसला किया.