लीड्स : एलेस्टेयर कुक इंग्लैंड के लिये टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाडी हो गये जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दौरान ग्राहम गूच का रिकार्ड तोडा. तीस बरस के सलामी बल्लेबाज कुक ने आज जब खेलना शुरू किया तो उन्हें गूच का रिकार्ड तोडने के लिये 32 रन की जरुरत थी.
गूच ने 118 टेस्ट में 8900 रन बनाये हैं. लंच के समय तक कुक ने 27 रन बना लिये थे. लंच के बाद 13वीं गेंद पर उन्होंने गूच का 22 बरस पुराना रिकार्ड तोडा और 114वें टेस्ट में इस आंकडे को छुआ. अब वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 13वें स्थान पर आ गए हैं. भारत के सचिन तेंदुलकर 200 मैचों में 15921 रन बनाकर शीर्ष पर हैं.