24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनराइजर्स शाही जीत के साथ मुख्य टूर्नामेंट में

मोहाली: गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद कप्तान शिखर धवन के लगातार दूसरे अर्धशतक से सनराइजर्स हैदरबाद ने आज यहां क्वालीफायर मैच में फैसलाबाद वोल्व्स को सात विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए चैम्पियन्स लीग टी20 के मुख्य टूर्नामेंट में जगह बना ली. फैसलाबाद के 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते […]

मोहाली: गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद कप्तान शिखर धवन के लगातार दूसरे अर्धशतक से सनराइजर्स हैदरबाद ने आज यहां क्वालीफायर मैच में फैसलाबाद वोल्व्स को सात विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए चैम्पियन्स लीग टी20 के मुख्य टूर्नामेंट में जगह बना ली.

फैसलाबाद के 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स के कप्तान धवन ने 50 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन की पारी खेली जिससे टीम ने 15 गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट पर 131 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. धवन ने पार्थिव पटेल :23: के साथ पहले विकेट के लिए 68 जबकि जेपी डुमिनी (नाबाद 20) के साथ दूसरे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की. इससे पहले फैसलाबाद की टीम ने कप्तान मिसबाह उल हक (40 गेंद में नाबाद 56, एक चौका, पांच छक्के) के अर्धशतक की बदौलत पांच विकेट पर 123 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था.

भारत की ओर से मैन आफ द मैच अमित मिश्र ने चार ओवर में 13 जबकि करण शर्मा ने दो ओवर में 11 रन देकर एक-एक विकेट चटकाया. इन दोनों के अलावा डेल स्टेन (चार ओवर में 20 रन) और इशांत शर्मा (चार ओवर में 26 रन पर एक विकेट) ने भी किफायती गेंदबाजी की.

दस टीमों के मुख्य टूर्नामेंट में अब भारत की चार टीमें हो गई हैं. इससे पहले गत आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियन्स, उप विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स और तीसरे नंबर की टीम राजस्थान रायल्स को प्रतियोगिता में सीधे प्रवेश मिला था. सनराइजर्स की जीत की बदौलत न्यूजीलैंड की ओटागो वोल्ट्स ने भी अगले दौर में जगह बनाई. टीम ने अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं. वोल्व्स और श्रीलंका की कांदुरता मरुन्स अपने दोनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं.

पिछले मैच में मरुन्स को आठ विकेट से हराने वाले सनराइजर्स को एक बार फिर धवन और पार्थिव की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पावरप्ले के छह ओवर में 51 रन बटोरे. धवन ने तेज गेंदबाज समीउल्लाह खान को निशाना बनाते हुए उनके ओवरों में चार चौके मारे. पार्थिव ने अपने कप्तान को स्ट्राइक देने को तरजीह दी और इस दौरान कुछ आकर्षक शाट भी खेले.

पार्थिव हालांकि अहसान आदिल की गेंद को पुल करने की कोशिश में मिडविकेट पर खुर्रम शहजाद को कैच दे बैठे. उन्होंने 21 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके मारे.धवन को इसके बाद डुमिनी के रुप में उम्दा जोड़ीदार मिला. दोनों ने 14वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. धवन ने इमरान खालिद पर चौका जड़कर 48 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अगली गेंद पर छक्का भी जड़ा लेकिन इसके बाद बायें हाथ के इसी स्पिनर की गेंद पर बोल्ड हो गए. खालिद ने इसी ओवर में विपलब सामंत्रेय :00: को भी पवेलियन भेजा.

सनराजर्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 16 रन की दरकार थी और उसे इस लक्ष्य को हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. डेरेन सैमी (छह गेंद में नाबाद 14, तीन चौके) ने असद अली पर लगातार तीन चौके जड़कर टीम को जीत दिलाई. दूसरी तरफ फैसलाबाद के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए जूझना पड़ा. टीम पावर प्ले के छह ओवर में 44 रन बनाने के बावजूद बाकी ओवरों में रन गति बढ़ाने में नाकाम रही. मिसबाह के अलावा सलामी बल्लेबाज अम्मार महमूद (31) और अली वकास (16) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें