मोहाली: अमित मिश्र की अगुआई में गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने चैम्पियन्स लीग टी20 के क्वालीफाइंग मैच में आज यहां फैसलाबाद वोल्व्स को पांच विकेट पर 127 रन के स्कोर पर रोक दिया.
मिश्र ने चार ओवर में 13 जबकि करण शर्मा ने दो ओवर में 11 रन देकर एक-एक विकेट चटकाया. इन दोनों के अलावा डेल स्टेन (चार ओवर में 20 रन) और इशांत शर्मा (चार ओवर में 26 रन पर एक विकेट) ने भी किफायती गेंदबाजी की.
फैसलाबाद के बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए जूझना पड़ा और कप्तान मिसबाह उल हक (40 गेंद में नाबाद 56, एक चौका, पांच छक्के) के अर्धशतक की बदौलत ही टीम सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर पाई. टीम पावर प्ले के छह ओवर में 44 रन बनाने के बावजूद बाकी ओवरों में रन गति बढ़ाने में नाकाम रही. मिसबाह के अलावा सलामी बल्लेबाज अम्मार महमूद (31) और अली वकास (16) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए.
हैदराबाद के कप्तान शिखर धवन ने एक बार फिर टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. महमूद और वकास की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 7 . 2 ओवर में 48 रन जोड़कर टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई. महमूद ने डेल स्टेन पर पारी का पहला चौका जड़ने के बाद तेज गेंदबाज तिषारा परेरा का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया. वकास ने भी इशांत शर्मा पर दो चौके मारे.