कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा है कि वह बीसीसीआई प्रमुख एन श्रीनिवासन से अगले महीने मुलाकात करके द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों की बहाली , पाकिस्तानी खिलाड़ियों की आईपीएल में भागीदारी जैसे कई मसलों पर बात करेंगे.
सेठी ने कहा ,‘‘ भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख श्रीनिवासन इस बैठक के लिये सैद्धांतिक तौर पर राजी हो गए हैं. चैम्पियंस लीग में फैसलाबाद वोल्व्स की भागीदारी एक सकारात्मक कदम है.’’उन्होंने कहा कि यह पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुभाव अहमद की चेन्नई में बीसीसीआई अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद संभव हो सका.
इससे पहले सेठी ने लाहौर में पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने उनसे भारत के साथ क्रिकेट संबंध बेहतर बनाने के लिये कदम उठाने को कहा है.सेठी ने कहा ,‘‘ प्रधानमंत्री के समर्थन के बाद मैं जल्दी ही भारत जाकर बीसीसीआई अधिकारियों से मिलूंगा और उनसे कहूंगा कि दोनों देशों के लिये आपस में खेलना कितना जरुरी है.’’a