मुंबई : क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुल्कर अपने जीवन का 200वां टेस्ट खेलने जा रहे हैं. यह टेस्ट उनके करियर का आखिरीटेस्टहो सकता है, खबर है कि मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल इस सिलसिले में सचिन तेंदुलकर से मिले हैं.
पाटिल ने सचिन को साफ साफ संदेश दे दिया है कि 200 टेस्ट पूरे होने के बाद उनके भविष्य को लेकर फैसला बोर्ड और चयनकर्ता ले सकते हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला को सचिन तेंदुलकर की विदाई श्रृंखला बताने की अटकलों के बीच मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने आज कहा कि उन्होंने करीब एक साल से इस चैम्पियन बल्लेबाज से उसके भविष्य के बारे में बात नहीं की है.
सचिन से उसके भविष्य के बारे में बात नहीं की : संदीप पाटिल
पाटिल ने कहा ,‘‘ सचिन से मिलना हमेशा अच्छा लगता है लेकिन मैं पिछले 10 महीने से उससे नहीं मिला हूं. मैने उसे फोन नहीं किया और न ही उसने मुझे. हमने किसी बारे में बात नहीं की. यह सब बकवास है.’मीडिया रिपोर्ट में एक अज्ञात चयनकर्ता के हवाले से कहा गया था कि पाटिल ने हाल ही में तेंदुलकर से मिलकर उसके भविष्य के बारे में बात की है.
रिपोर्ट में कहा गया कि क्रिकेट बोर्ड द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ नवंबर में दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के आयोजन के फैसले के बाद पाटिल ने तेंदुलकर से मुलाकात की.
रिपोर्ट में यह भी संकेत दिया गया कि पाटिल ने तेंदुलकर से कहा कि चयनकर्ता उनके 200वें टेस्ट के बाद उनके भविष्य के बारे में फैसला लेंगे.
इसमें कहा गया ,‘‘ पाटिल ने सचिन तेंदुलकर से बात की और उन्हें हालात के बारे में बताया. उन्होंने यह भी कहा कि चयनकर्ताओं की अगले एक साल के लिये क्या योहना है और वे नये खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं.’’
अभीतकतेंदुलकरखेलकेइतिहासमेंसर्वाधिक198टेस्टखेलचुकेहैंजिनमेंउनकेनाम51शतकहैं.इसकेअलावावनडेक्रिकेटमेंवह49शतकबनाचुकेहैं.
फिलहालवहचैम्पियंसलीगकीतैयारीमेंजुटेहैंजिसमेंमुंबईइंडियंसकोपहलामैच21सितंबरकोराजस्थानरायल्ससेखेलनाहै.