मोहाली : कप्तान शिखर धवन और पार्थिव पटेल के अर्धशतक और दोनों के बीच पहले विकेट की तूफानी शतकीय साङोदारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने चैम्पियन्स लीग ट्वेंटी20 के एकतरफा क्वालीफायर मैच में कल रात यहां कांदुरता मरुंस को आठ विकेट से हरा दिया.
बेहतरीन फार्म में चल रहे मैन आफ द मैच धवन( 71 )और पार्थिव( 52 )ने पहले विकेट के लिए 121 रन की साङोदारी की जिससे हैदराबाद की टीम ने मरुन्स के 169 रन के लक्ष्य को नौ गेंद शेष रहते दो विकेट पर 174 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया.
तिषारा परेरा :11 गेंद में नाबाद 32, चार चौके और दो छक्के: ने नुवान कुलशेखरा की लगातार गेंदों पर चौका और फिर छक्का जड़कर सनराइजर्स को जीत दिलाई.
इससे पहले मरुन्स ने आईपीएल 2013 में सनराइजर्स की ओर से खेलने वाले कुमार संगकारा(नाबाद 61 )और कप्तान लाहिरु थिरिमाने :54: के अर्धशतकों की मदद से तीन विकेट पर 168 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था लेकिन धवन और पार्थिव ने इसे बौना साबित कर दिया.
हैदराबाद की टीम को पार्थिव और धवन ने शानदार शुरुआत दिलाई.पार्थिव ने लाहिरु जयरत्ने और नुवान कुलशेखरा के ओवर में दो..दो चौके मारे जबकि धवन ने दिलहारा लोकुहेतिगे पर लगातार दो चौके जड़ने के बाद अजंता मेंडिस का स्वागत लगातार तीन चौकों के साथ किया.दोनों ने पावर प्ले के छह ओवर में 58 रन बटोरे.
बायें हाथ के इन दोनों की बल्लेबाजों को बाउंड्री जड़ने में कोई परेशानी नहीं हुई। दोनों ने 11वें ओवर में ही टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचा दिया.