मुंबई : संदीप पाटिल की अगुवाई वाली सीनियर चयनसमिति की इस महीने के आखिर में चेन्नई में बैठक होगी जिसमें अगले महीने आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले एक टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला के लिये भारतीय टीम का चयन किया जाएगा.बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, बैठक 30 सितंबर को चेन्नई में होगी. आस्ट्रेलिया टीम पांच अक्तूबर को मुंबई पहुंचेगी. उसके दौरे की शुरुआत राजकोट में दस अक्तूबर को भारत के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी20 मैच से होगी.
इसके बाद सात एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी. श्रृंखला का पहला मैच 13 अक्तूबर को पुणो में होगा. इसके बाद जयपुर (16 अक्तूबर ), मोहाली ( 19 अक्तूबर ), रांची ( 23 अक्तूबर ), कटक ( 26 अक्तूबर ), नागपुर ( 30 अक्तूबर ) और बेंगलूर ( दो नवंबर ) में मैच खेले जाएंगे.