24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से चैंपियंस लीग का आगाज

मोहाली:चैंपियंस लीग टी-20 क्रिकेट का चौथा संस्करण मंगलवार से शुरू होगा. 20 दिन यानी छह अक्तूबर तक चलनेवाली लीग में सात देशों की 12 टीमें एक ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे से संघर्ष करेंगे. इनमें भारत से चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स व सनराइजर्स हैदराबाद शामिल हैं. मंगलवार को यहां क्वालीफाइंग मैच से आगाज होगा, […]

मोहाली:चैंपियंस लीग टी-20 क्रिकेट का चौथा संस्करण मंगलवार से शुरू होगा. 20 दिन यानी छह अक्तूबर तक चलनेवाली लीग में सात देशों की 12 टीमें एक ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे से संघर्ष करेंगे. इनमें भारत से चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स व सनराइजर्स हैदराबाद शामिल हैं. मंगलवार को यहां क्वालीफाइंग मैच से आगाज होगा, तो सभी की नजरें पाकिस्तानी घरेलू चैंपियन फैसलाबाद वोल्व्स पर लगी होंगी. आइपीएल जैसी सुपरहिट लीग से निकली चैंपियंस टी20 लीग धीरे-धीरे अपनी पहचान बना रही है.

टूर्नामेंट की शुरुआत मंगलवार को पाकिस्तान की फैसलाबाद वोल्व्स और न्यूजीलैंड की ओटेगो वोल्ट्स के बीच पहले क्वालीफाइंग मैच से होगी. दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद व श्रीलंका की कंडुराता मारुंस से खेलना है. वोल्ट्स को छोड़ कर बाकी तीनों क्वालीफायर टीमें उपमहाद्वीप से हैं, लेकिन उनमें से किसी को इसका फायदा नहीं मिलने वाला है. शीर्ष दो टीमें मुख्य ड्रा में पहुंचेंगी जिसमें तीन भारतीय टीमें आइपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस, उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स और तीसरे स्थान पर काबिज राजस्थान रॉयल्स हैं.

युवाओं से सजी वोल्व्स
पहले मैच में वोल्व्स की टीम अपने युवा खिलाड़ियों मध्यम तेज गेंदबाज एहसान आदिल, अली वकास, खुर्रम शहजाद, असद अली पर निर्भर होगी. उसके पास कप्तान मिसबाह उल हक और सईद अजमल जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं. यहां पहुंचने के बाद वोल्व्स को कुछ वीजा दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. वोल्व्स सियालकोट स्टालियंस के बाद इस टूर्नामेंट में भाग लेनेवाली दूसरी पाकिस्तानी टीम है. भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर विवाद के कारण काफी अटकलों के बाद इस टूर्नामेंट में वोल्व्स की भागीदारी सुनिश्चित हुई है. टीम के विकेटकीपर और उपकप्तान मोहम्मद सलमान ने कहा,‘ मिसबाह और अजमल को छोड़ कर हमारे पास युवा टीम है लेकिन इन खिलाड़ियों में काफी दम है. हमें यकीन है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’ उन्होंने कहा,‘ पाकिस्तान में भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हो रहा है लेकिन हमारे घरेलू क्रिकेट का स्तर काफी ऊंचा है. पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अभाव का खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ेगा.’ सलमान और कोच नावेद अंजुम का मानना है कि मिसबाह अपने साथ काफी अनुभव लेकर आये हैं और जबरदस्त फार्म में हैं. टीम ने टूर्नामेंट के लिए काफी मेहनत की है.

आइपीएल की टीमें
चेन्नई सुपरकिंग्स

टीम : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), आर अश्विन, एस बद्रीनाथ, ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसिस, जेसन होल्डर, माइक हसी, इम्तियाज अहमद, रवींद्र जडेजा, एल्बी मोर्कल, क्रिस मौरिस, सुरेश रैना, रिद्धिमान साहा, मोहित शर्मा और मुरली विजय.

मुंबई इंडियंस

टीम :रोहित शर्मा (कप्तान), सचिन तेंडुलकर, अबु नेचिम, नाथन काउल्टर नाइल, ऋषि धवन, हरभजन सिंह, मिचेल जॉनसन, दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल, प्रज्ञान ओझा, अक्षर पटेल, काइरोन पोलार्ड, अंबाती रायडू, ड्वेन स्मिथ और आदित्य तारे.

राजस्थान रॉयल्स

टीम : राहुल द्रविड़ (कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, केवोन कूपर, जेम्स फॉकनर, ब्रैड हॉज, विक्रमजीत मलिक, अशोक मेनारिया, अजिंक्य रहाणो, संजू सैमसन, राहुल शुक्ला, शॉन टेट, सिद्धार्थ त्रिवेदी, दिशांत यागिAक, प्रवीण तांबे और शेन वाटसन.

सनराइजर्स हैदराबाद

टीम : शिखर धवन (कप्तान), कैमरून व्हाइट, आनंद राजन, आशीष पांडेय, जॉन पॉल डुमिनी, अमित मिश्र, पार्थिव पटेल, तिषारा परेरा, बिप्लब सामंत्रेय, डेरेन सैमी, इशांत शर्मा, करण शर्मा, डेल स्टेन और हनुमा विहारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें