मोहाली:चैंपियंस लीग टी-20 क्रिकेट का चौथा संस्करण मंगलवार से शुरू होगा. 20 दिन यानी छह अक्तूबर तक चलनेवाली लीग में सात देशों की 12 टीमें एक ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे से संघर्ष करेंगे. इनमें भारत से चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स व सनराइजर्स हैदराबाद शामिल हैं. मंगलवार को यहां क्वालीफाइंग मैच से आगाज होगा, तो सभी की नजरें पाकिस्तानी घरेलू चैंपियन फैसलाबाद वोल्व्स पर लगी होंगी. आइपीएल जैसी सुपरहिट लीग से निकली चैंपियंस टी20 लीग धीरे-धीरे अपनी पहचान बना रही है.
टूर्नामेंट की शुरुआत मंगलवार को पाकिस्तान की फैसलाबाद वोल्व्स और न्यूजीलैंड की ओटेगो वोल्ट्स के बीच पहले क्वालीफाइंग मैच से होगी. दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद व श्रीलंका की कंडुराता मारुंस से खेलना है. वोल्ट्स को छोड़ कर बाकी तीनों क्वालीफायर टीमें उपमहाद्वीप से हैं, लेकिन उनमें से किसी को इसका फायदा नहीं मिलने वाला है. शीर्ष दो टीमें मुख्य ड्रा में पहुंचेंगी जिसमें तीन भारतीय टीमें आइपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस, उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स और तीसरे स्थान पर काबिज राजस्थान रॉयल्स हैं.
युवाओं से सजी वोल्व्स
आइपीएल की टीमें
चेन्नई सुपरकिंग्स
टीम : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), आर अश्विन, एस बद्रीनाथ, ड्वेन ब्रावो, फाफ डुप्लेसिस, जेसन होल्डर, माइक हसी, इम्तियाज अहमद, रवींद्र जडेजा, एल्बी मोर्कल, क्रिस मौरिस, सुरेश रैना, रिद्धिमान साहा, मोहित शर्मा और मुरली विजय.
मुंबई इंडियंस
टीम :रोहित शर्मा (कप्तान), सचिन तेंडुलकर, अबु नेचिम, नाथन काउल्टर नाइल, ऋषि धवन, हरभजन सिंह, मिचेल जॉनसन, दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल, प्रज्ञान ओझा, अक्षर पटेल, काइरोन पोलार्ड, अंबाती रायडू, ड्वेन स्मिथ और आदित्य तारे.
राजस्थान रॉयल्स
टीम : राहुल द्रविड़ (कप्तान), स्टुअर्ट बिन्नी, केवोन कूपर, जेम्स फॉकनर, ब्रैड हॉज, विक्रमजीत मलिक, अशोक मेनारिया, अजिंक्य रहाणो, संजू सैमसन, राहुल शुक्ला, शॉन टेट, सिद्धार्थ त्रिवेदी, दिशांत यागिAक, प्रवीण तांबे और शेन वाटसन.
सनराइजर्स हैदराबाद
टीम : शिखर धवन (कप्तान), कैमरून व्हाइट, आनंद राजन, आशीष पांडेय, जॉन पॉल डुमिनी, अमित मिश्र, पार्थिव पटेल, तिषारा परेरा, बिप्लब सामंत्रेय, डेरेन सैमी, इशांत शर्मा, करण शर्मा, डेल स्टेन और हनुमा विहारी.