हरारे : तेज गेंदबाज तेंडाई चतारा के पांच विकेट की मदद से जिंबाब्वे ने दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पांचवें दिन पाकिस्तान को 24 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला 1.1 से बराबर कर दी.चतारा ने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 61 रन देकर पांच विकेट चटकाए. पाकिस्तान के बल्लेबाज एक बार फिर नाकाम रहे और कप्तान मिसबाह उल हक की नाबाद 79 रन की पारी के बावजूद टीम को मायूसी हाथ लगी.
जिंबाब्वे के 264 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम मिसबाह और सलामी बल्लेबाज खुर्रम मंजूर (54) के अर्धशतकों के बावजूद 81 ओवर में 239 रन पर सिमट गई और मैच हार गई.
मिसबाह ने इसके बाद अब्दुर रहमान (16) के साथ सातवें विकेट के लिए 34 रन जोड़े. तिनाशे पनयंगारा ने रहमान को विकेटकीपर रिचमंड मुतुमबामी के हाथों कैच कराया. चतारा ने सईद अजमल (02) को पगबाधा आउट करके पाकिस्तान को आठवां झटका दिया.
जिंबाब्वे के कप्तान ब्रैंडन टेलर ने 80 ओवर के बाद दूसरी नई गेंद ली और इससे पहला ओवर फेंकने की जिम्मेदारी अपने सबसे सफल गेंदबाज चतारा को सौंपी. पाकिस्तान को इस समय जीत के लिए 26 रन की दरकार थी. चतारा ने दूसरी नई गेंद से चौथी गेंद पर ही जुनैद खान (02) को गली में मैल्कम वालेर के हाथों कैच करवा दिया.
अंतिम बल्लेबाज राहत अली ने पांचवीं गेंद पर एक रन लिया. मिसबाह ने अंतिम गेंद को कवर्स में खेला. राहत रन के लिए दौड़ पड़े लेकिन कप्तान ने उन्हें वापस भेज दिया लेकिन वह अपनी क्रीज पर पहुंच पाते इससे पहले ही हैमिल्टन मसाकाद्जा के सटीक थ्रो पर गेंदबाज तिनाशे पनयंगारा ने उनके स्टंप उखाड़ दिए जिसके बाद मेजबान टीम के खिलाड़ियों ने जश्न मनाना शुरु कर दिया.
टेस्ट खेलने वाले किसी बड़े देश के खिलाफ यह जिंबाब्वे की पांचवीं और पाकिस्तान के खिलाफ तीसरी जीत है. टीम ने अपनी पिछली बड़ी जीत 2000–01 में दर्ज की थी जब उसने भारत को हराया था.