कराची : छह साल में पहली बार किसी टेस्ट टीम के खिलाफ घरेलू श्रृंखला की तैयारियों में जुटे पाकिस्तान में बांग्लादेश के हाथों श्रृंखला हारने के बाद से शुरु हुआ आरोप प्रत्यारोपों का दौर जारी है. पाकिस्तान आईसीसी वनडे रैंकिंग में नौवें स्थान पर खिसक गया जो 2002 के बाद उसकी सबसे खराब रैंकिंग है. बांग्लादेश ने वनडे श्रृंखला में उसे 3-0 से हराया जिससे 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी में उसकी भागीदारी खतरे में पड गई है चूंकि इसमें सिर्फ शीर्ष आठ टीमें खेलती हैं.
बांग्लादेश के हाथों उसे पहली बार टी20 मैच में भी हार झेलनी पडी. पाकिस्तान हालांकि दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीत गया लेकिन आरोप प्रत्यारोपों का दौर थम नहीं रहा. महान तेज गेंदबाज और 1992 विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान ने इस हार को अकल्पनीय बताया जबकि पूर्व कप्तान रमीज राजा ने इसे देश के क्रिकेट इतिहास का सबसे खराब दौर कहा.