24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश से हार के बाद पाक में आरोप प्रत्यारोपों का दौर जारी

कराची : छह साल में पहली बार किसी टेस्ट टीम के खिलाफ घरेलू श्रृंखला की तैयारियों में जुटे पाकिस्तान में बांग्लादेश के हाथों श्रृंखला हारने के बाद से शुरु हुआ आरोप प्रत्यारोपों का दौर जारी है. पाकिस्तान आईसीसी वनडे रैंकिंग में नौवें स्थान पर खिसक गया जो 2002 के बाद उसकी सबसे खराब रैंकिंग है. […]

कराची : छह साल में पहली बार किसी टेस्ट टीम के खिलाफ घरेलू श्रृंखला की तैयारियों में जुटे पाकिस्तान में बांग्लादेश के हाथों श्रृंखला हारने के बाद से शुरु हुआ आरोप प्रत्यारोपों का दौर जारी है. पाकिस्तान आईसीसी वनडे रैंकिंग में नौवें स्थान पर खिसक गया जो 2002 के बाद उसकी सबसे खराब रैंकिंग है. बांग्लादेश ने वनडे श्रृंखला में उसे 3-0 से हराया जिससे 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी में उसकी भागीदारी खतरे में पड गई है चूंकि इसमें सिर्फ शीर्ष आठ टीमें खेलती हैं.

बांग्लादेश के हाथों उसे पहली बार टी20 मैच में भी हार झेलनी पडी. पाकिस्तान हालांकि दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीत गया लेकिन आरोप प्रत्यारोपों का दौर थम नहीं रहा. महान तेज गेंदबाज और 1992 विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान ने इस हार को अकल्पनीय बताया जबकि पूर्व कप्तान रमीज राजा ने इसे देश के क्रिकेट इतिहास का सबसे खराब दौर कहा.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने इसका आकलन करने का वादा किया. उन्होंने देश के प्रथम श्रेणी क्रिकेट ढांचे को पूरी तरह से खामियों से भरा और खिलाडियों की फिटनेस को दुनिया में बदतरीन करार दिया. पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा , हमारा प्रथम श्रेणी ढांचा बेहतर नहीं हो रहा है. ए टीमों के दौरे नहीं होने से भी हमारा नुकसान हुआ क्योंकि इसी से अच्छे खिलाड़ी तैयार होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें