27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेस्टइंडीज में खेल सकते हैं भारत और पाक के पूर्व खिलाड़ी

कराची : भारत और पाकिस्तान के खेल संबंधों पर भले ही दोनों देशों की सीमा पर तनाव का असर पड़ा हो लेकिन नवंबर में दोनों देशों के पूर्व महान क्रिकेट खिलाड़ी वेस्टइंडीज में विश्व मास्टर्स सीरीज में खेल सकते हैं.बारबडोस में एक से 10 नवंबर तक टी20 विश्व मास्टर्स आफ क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन का […]

कराची : भारत और पाकिस्तान के खेल संबंधों पर भले ही दोनों देशों की सीमा पर तनाव का असर पड़ा हो लेकिन नवंबर में दोनों देशों के पूर्व महान क्रिकेट खिलाड़ी वेस्टइंडीज में विश्व मास्टर्स सीरीज में खेल सकते हैं.बारबडोस में एक से 10 नवंबर तक टी20 विश्व मास्टर्स आफ क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन का कार्यक्रम है जिसमें पाकिस्तान, भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को हिस्सा लेना है.

एक स्थानीय आयोजक ने कहा, ‘‘यह कुछ अलग होने वाला है और दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को पूर्व महान खिलाड़ियों को ट्वेंटी20 प्रारुप में एक बार फिर प्रतिस्पर्धा पेश करते हुए देखने का मौका मिलेगा.’’ आयोजकों ने कहा कि उन्होंने सभी चार देशों के खिलाड़ियों से बात की है और प्रतियोगिता के लिए जरुरी स्वीकृति हासिल की है. आयोजक ने नाम जाहिर नही करने की शर्त पर बताया, ‘‘हम इंजमाम उल हक, ब्रायन लारा, राहुल द्रविड़, शोएब अख्तर, कर्टनी वाल्श, ग्रीम हिक और अन्य के साथ करार करने के अंतिम चरण पर है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें