जोहानिसबर्ग : बल्लेबाज हाशिम अमला ने यहां दक्षिण अफ्रीका के सालाना क्रिकेट पुरस्कारों में ‘वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर’ समेत चार शीर्ष पुरस्कार जीते. अमला सिर्फ एक श्रेणी ‘वर्ष के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर’ का पुरस्कार नहीं जीत सके जो एबी डिविलियर्स को मिला.
अमला ने ‘वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर’ , ‘दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटप्रेमियों की नजर में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर’ और इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट पर ऐतिहासिक तिहरे शतक के लिये केएफसी ‘ सो गुड’ पुरस्कार जीता. अमला इससे पहले 2010 में भी वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर रह चुके हैं. दो बार यह पुरस्कार जीतने वाले वह मखाया एनटिनी (2005 और 2006) और जाक कैलिस (2004 और 2011) के बाद तीसरे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं. डिविलियर्स को सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर और डेल स्टेन को सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर का पुरस्कार मिला.