लाहौर : पाकिस्तान में छह लोगों को इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों पर कथित तौर पर सट्टा लगाने के लिये गिरफ्तार किया गया है. पुलिस प्रवक्ता नियाब हैदर ने बताया कि पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर लाहौर के गाजियाबाद इलाके में कल एक घर में छापा मारा और छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया.
हैदर ने बताया कि सभी छह व्यक्ति कल खेले गये आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने में लिप्त थे. पुलिस ने उनसे ह्यदांव पर लगी धनराशिह्ण भी बरामद की. इसके अलावा सात मोबाइल फोन, एक लैपटाप, रजिस्टर (जिसमें ग्राहकों के बारे में विस्तृत जानकारी थी) भी जब्त किये गये.