24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच पहला वनडे कल

विशाखापत्तनम: लिस्ट ए और प्रथम श्रेणी मैचों में लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के बाद प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद कल यहां भारत ए के न्यूजीलैंड ए के खिलाफ शुरु होने वाली तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला के शुरुआती मैच के जरिये फार्म में वापसी करने की कोशिश करेंगे. भारत ए की वनडे टीम न्यूजीलैंड ए […]

विशाखापत्तनम: लिस्ट ए और प्रथम श्रेणी मैचों में लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के बाद प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद कल यहां भारत ए के न्यूजीलैंड ए के खिलाफ शुरु होने वाली तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला के शुरुआती मैच के जरिये फार्म में वापसी करने की कोशिश करेंगे.

भारत ए की वनडे टीम न्यूजीलैंड ए के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने वाली टीम से अलग है. दो प्रथम श्रेणी मैचों में शतक जड़ने वाले मनप्रीत जुनेजा, विजय जोल और अभिषेक नायर वनडे टीम का हिस्सा नहीं है. इनके बजाय कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा (38 वनडे और 11 टी20 मैचों के अनुभवी) के चंद के साथ पारी का आगाज करने की उम्मीद है. चंद के साथ उथप्पा भी कुछ अच्छी पारियां खेलने के लिये बेताब होंगे.

उथप्पा ने हाल में पूर्व भारतीय बल्लेबाज प्रवीण आमरे को व्यक्तिगत कोच के रुप में रखा है और वह उनसे ट्रेनिंग लेने के लिये मुंबई भी पहुंचे. मध्यक्रम में पूर्व भारतीय अंडर 19 कप्तान और राजस्थान के अशोक मनेरिया, महाराष्ट्र के केदार जाधव और प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन मौजूद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें