मुंबई: भारतीय क्रिकेट बोर्ड की वित्तीय वर्ष 2012 . 13 में कुल आय 350 करोड़ रुपये जबकि उसका सकल राजस्व 950 करोड़ रुपये रहा. दुनिया का सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड माने जाने वाले बीसीसीआई ने 2011 . 12 में 382 . 36 करोड़ रुपये का लाभ कमाया.
बीसीसीआई वित्तीय समिति की दिल्ली में बैठक के बाद बोर्ड के कोषाध्यक्ष रवि सावंत ने कहा कि कुल आय की राशि इस तरह से निकाली गयी है कि उस पर किसी तरह के कर का भुगतान नहीं करना है. उन्होंने कहा, ‘‘वित्त समिति ने खातों को मंजूरी दी और उन्हें बोर्ड की कार्यकारिणी के समक्ष रखा जाएगा. उसकी सितंबर के पहले सप्ताह में बैठक होनी चाहिए.’’ कार्यकारिणी बोर्ड की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) की तिथियों को भी अंतिम रुप देगी. एजीएम भी अगले महीने ही होनी है.