हरारे : पाकिस्तान के खिलाफ कल पहले टी20 मैच से पूर्व जिम्बाब्वे के कप्तान ब्रेंडन टेलर ने उम्मीद जताई है कि खिलाड़ी बोर्ड के साथ हालिया विवाद को भुलाकर अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
एक महीने के दौरे पर दोनों टीमें दो टी20 मैच,तीन वनडे और दो टेस्ट खेलेगी लेकिन जिम्बाब्वे की तैयारियों को पिछले सप्ताह झटका लगा जब खिलाड़ियों ने वेतन का भुगतान नहीं होने और भावी अनुबंध रद्द होने के कारण खेलने से इनकार कर दिया था. खिलाड़ियों ने पिछले शुक्रवार जिम्बाब्वे क्रिकेट के साथ समझौता कर लिया और अभ्यास के लिये लौट आये थे. तेज गेंदबाज काइल जार्विस ने रविवार को कहा कि वह काउंटी क्रिकेट खेलने के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं.
टेलर ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम मानसिक रुप से मजबूत होकर पाकिस्तान का सामना करेगी. उन्होंने कहा ,‘‘ हम बीती बातों को भुलाकर खेलेंगे. अब आगे बढकर अपने देश का प्रतिनिधित्व बेहतरीन तरीके से करने का समय है.’’ उन्होंने कहा कि जार्विस का फैसला हैरानी भरा रहा हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि यह 24 वर्षीय क्रिकेटर भविष्य में जिम्बाब्वे के लिये खेलेगा.