चंडीगढ़ : कपिल देव के कोच और द्रोणाचार्य अवार्डी देश प्रेम आजाद का शुक्रवार को हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया. मोहाली स्थित मैक्स अस्पताल में दोपहर एक बजे के करीब उन्होंने अंतिम सांस ली.
75 वर्षीय आजाद पिछले एक महीने से बीमार चल रहे थे. उनके निधन से क्रिकेट प्रेमियों में मायूसी छा गई. उनका अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा.डीपी आजाद एकमात्र ऐसे क्रिकेट कोच थे जिन्हें क्रिकेट इतिहास में पहली बार द्रोणाचार्य अवार्ड मिला था.
इनसे टीम इंडिया के लिए खेल चुके चेतन शर्मा, अशोक मल्होत्रा, योगराज सिंह और हरभजन सिंह जैसे नामी खिलाड़ियों ने भी गुर सीखे थे. आजाद को वीरवार को सेहत खराब होने की वजह से मोहाली के फेस-छह स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनका आज दोपहर करीब एक बजे निधन हो गया. वे अपने पीछे दो बेटे संजीव और मुनीष को छोड़ गए हैं.
वहीं, आजाद का मैक्स अस्पताल के आइसीयू (मेडिकल) में उपचार करने में जुटे अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा. सचिन के मुताबिक वे ह्रदयरोग से पीड़ित थे, उनका गत सुबह दिल का दौरा पड़ने पर उपचार किया गया. इस दौरान उनकी ह्रदयगति एक बार सामान्य भी हो गई थी लेकिन कुछ देर बाद एकाएक थम गई.