मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दक्षिण अफ्रीका में 2009 में खेले गये दूसरे इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान विदेशी मुद्रा के उल्लंघन के मामले में आईपीएल की चार टीमों को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं. अधिकारियों ने कल यहां बताया कि किंग्स इलेव पंजाब (जयपुर आईपीएल क्रिकेट), राजस्थान रायल्स (केपीएच ड्रीम क्रिकेट), मुंबई […]
मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दक्षिण अफ्रीका में 2009 में खेले गये दूसरे इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान विदेशी मुद्रा के उल्लंघन के मामले में आईपीएल की चार टीमों को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं.
अधिकारियों ने कल यहां बताया कि किंग्स इलेव पंजाब (जयपुर आईपीएल क्रिकेट), राजस्थान रायल्स (केपीएच ड्रीम क्रिकेट), मुंबई इंडियन्स (इंडियाविन स्पोर्ट्स) और चेन्नई सुपरकिंग्स (एमएस इंडिया सीमेंट्स) को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत नोटिस जारी किये गये हैं.
सूत्रों ने कहा, इन टीमों द्वारा अपनी मालिक कंपनियों के जरिये विदेशी स्थानों पर नकद हस्तांतरण को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों का उल्लंघन करने के संबंध में नोटिस जारी किये गये हैं. उल्लंघन से जुडी कुल धनराशि लगभग पांच करोड़ रुपये है.