जयपुर : बीसीसीआई ने भले ही राजीव शुक्ला का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया हो लेकिन आज उन्होंने कहा कि वह अगले साल आईपीएल अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी नहीं उठायेंगे.
शुक्ला ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि बोर्ड के अंतरिम अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है. उन्होंने स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
उन्होंने कहा, इसलिए ही मैंने अब भी चैपियंस ट्रॉफी की बैठकों की अध्यक्षता की थी लेकिन इतना सुनिश्चित है कि मैं अगले साल आईपीएल अध्यक्ष पद नहीं लूंगा. मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है और मेरी दोबारा इस पर काबिज होने की इच्छा नहीं है.
शुक्ला ने कहा, जहां तक लंदन में चैंपियंस लीग बैठक की अध्यक्षता का संबंध है तो मुझे लगता है कि मेरा इस्तीफा आईपीएल से था और इसे भी अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है. चैपियंस ट्रॉफी यहां 21 सितंबर से शुरु होगी, जिसमें पहले मैच में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत राजस्थान रायल्स से होगी. नयी दिल्ली में छह अक्तूबर को फाइनल खेला जायेगा