24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई को छोड़ राजस्थान की ओर से रणजी खेलेंगे पोवार

जयपुर: ऑफ स्पिनर रमेश पवार ने आगामी रणजी ट्राफी क्रिकेट सत्र में गत चैम्पियन मुंबई का साथ छोड़कर राजस्थान की ओर से खेलने का फैसला किया है.पवार ने राजस्थान क्रिकेट संघ के साथ दो साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं.इसऑलाउंडर ने कहा कि टीम के उनके पूर्व साथी और मित्र रिषिकेश कानितकर ने उन्हें […]

जयपुर: ऑफ स्पिनर रमेश पवार ने आगामी रणजी ट्राफी क्रिकेट सत्र में गत चैम्पियन मुंबई का साथ छोड़कर राजस्थान की ओर से खेलने का फैसला किया है.पवार ने राजस्थान क्रिकेट संघ के साथ दो साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं.इसऑलाउंडर ने कहा कि टीम के उनके पूर्व साथी और मित्र रिषिकेश कानितकर ने उन्हें राजस्थान की टीम के साथ जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है.

वर्ष 2002 . 03 में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई को रणजी खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले पवार ने कहा, ‘‘मैं और रिषि अच्छे दोस्त हैं और विभागीय टीमों, मुंबई और पश्चिम क्षेत्र के लिए वर्षों तक साथ खेले हैं. हमारे बीच अच्छी समझ है और उसने मुङो राजस्थान की ओर से खेलने की पेशकश की.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं 13…14 साल से मुंबई के लिए खेल रहा हूं और इसमें कुछ नयापन नहीं बचा था इसलिए मैंने राजस्थान की ओर से खेलने का फैसला किया. मुंबई जैसी चैम्पियन टीम के लिए खेलना अलग अहसास होता है. हम हमेशा जीत के लिए उतरते हैं. यहां भी ऐसा ही होगा. राजस्थान भी लगातार दो साल रणजी चैम्पियन रहा और यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है. ’’

पोवार ने अपनी फिटनेस पर काम करते हुए कुछ वजन भी घटाया है जिससे कि वह नई टीम के साथ अपने नये काम के प्रति न्याय कर सकें.पैंतीस बरस के हो चुके पवार को अब भी राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीद है.उन्होंने कहा, ‘‘मुझेअब भी देश के लिए खेलने की उम्मीद है. कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन चीजें आपके पक्ष में कर सकता है. आप कुछ नहीं कह सकते कब क्या हो जाएगा. वैसे भी देश में अच्छे स्पिनरों की कमी है.’’ पोवार ने दो टेस्ट और 35 एकदिवसीय मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें