चेन्नई : बीसीसीआई के निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के नेतृत्व वाले इंडिया सीमेंट्स कंपनी के बोर्ड ने आज अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड को हस्तांतरित करने को मंजूरी दे दी.यहां कंपनी की एक बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया.
श्रीनिवासन ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के बोर्ड निदेशकों के फैसले के आधार पर कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी चेन्नई सुपर किंग्स लिमिटेड को आईपीएल फ्रेंचाइजी अधिकार हस्तांतरित कर दिये.
उन्होंने कहा, बोर्ड ने चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड के पुनर्गठन के प्रस्ताव पर विचार किया जिसके तहत फ्रेंचाइजी का स्वामित्व इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के शेयरधारकों को जारी किया जायेगा और यह अनुमोदन का विषय है. उच्चतम न्यायालय ने आईपीएल टीम का स्वामित्व छोड़ने तक श्रीनिवासन पर बोर्ड का कोई भी चुनाव लड़ने पर रोक लगायी हुई है.