मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फाकनर का पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण विश्व क्रिकेट के शुरुआती मैचों में खेलना संदिग्ध है लेकिन उनके राज्य के कोच डैन मार्श का मानना है कि इस ऑलराउंडर को केवल बल्लेबाज के रुप में अंतिम एकादश में चुना जा सकता है. राष्ट्रीय चयनकर्ता रोड मार्श के बेटे […]
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फाकनर का पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण विश्व क्रिकेट के शुरुआती मैचों में खेलना संदिग्ध है लेकिन उनके राज्य के कोच डैन मार्श का मानना है कि इस ऑलराउंडर को केवल बल्लेबाज के रुप में अंतिम एकादश में चुना जा सकता है.
राष्ट्रीय चयनकर्ता रोड मार्श के बेटे डैन का मानना है कि यदि तस्मानिया का यह खिलाड़ी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण गेंदबाजी नहीं कर पाता है तब भी वह ऑस्ट्रेलिया की अंतिम एकादश में जगह बना सकता है. तस्मानिया के कोच ने कहा, ऑस्ट्रेलिया के लिये उसका चयन हमेशा ऑलराउंडर के तौर पर किया गया लेकिन इसमें संदेह नहीं कि इसके लिये उसके पास प्रतिभा है.
उन्होंने कहा, यह इस पर निर्भर करता है कि वह उसे क्या भूमिका सौंपना चाहते हैं. मुझे लगता है कि वह जरुरत पडने पर बल्लेबाजी क्रम में उपर आ सकता है. मैं जानता हूं कि ऑस्ट्रेलिया के इससे पहले भी वह नंबर छह पर बल्लेबाजी कर चुका है. फाकनर ने अब तक 38 वनडे मैच खेले हैं और उन्होंने खुद को बहुत अच्छा ऑलराउंडर साबित किया है. बल्लेबाजी में उनका औसत 48.12 और गेंदबाजी में 32.36 है.