21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवियन रिचर्ड्स के पसंदीदा बल्लेबाज हैं सचिन तेंदुलकर

दुबई :क्रिकेट की दुनिया में अपनी आक्रामक बल्‍लेबाजी के लिए मशहूर विवियन रिचर्डस ने सचिन तेंदुलकर को दुनिया का सबसे बेहतरीन वनडे बल्‍लेबाज बताया है. करीब तीन दशक पहले आक्रामक शैली से वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी की नयी परिभाषा लिखने वाले सर विवियन रिचर्डस के पसंदीदा बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. आईसीसी के लिये लिखे कालम […]

दुबई :क्रिकेट की दुनिया में अपनी आक्रामक बल्‍लेबाजी के लिए मशहूर विवियन रिचर्डस ने सचिन तेंदुलकर को दुनिया का सबसे बेहतरीन वनडे बल्‍लेबाज बताया है. करीब तीन दशक पहले आक्रामक शैली से वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी की नयी परिभाषा लिखने वाले सर विवियन रिचर्डस के पसंदीदा बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. आईसीसी के लिये लिखे कालम में रिचर्डस ने अपने कुछ पसंदीदा वनडे बल्लेबाजों के नाम लिये हैं जिनमें तेंदुलकर और भारत के मौजूदा नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली शामिल हैं.

रिचर्डस ने लिखा ,‘‘ पहला नाम जो दिमाग में आता है, वह सचिन तेंदुलकर का है. मैं उसे लीजैंड कह सकता हूं. वह इस तरह का खिलाडी है कि उसके बिना अगर कोई भी टीम चुनी जाये तो यह शर्मनाक होगा.’’ उन्होंने लिखा ,‘‘तेंदुलकर हमेशा से मेरे पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक रहा है. वह दुनिया के बाकी क्रिकेटरों के मुकाबिल कद काठी में छोटा था लेकिन सभी अच्छी चीजें छोटे पैकेज में आती है और वह बेहतरीन बल्लेबाज था.’’

कोहली के बारे में रिचर्डस ने लिखा ,‘‘ इतनी कम उम्र में वह वनडे क्रिकेट में इतने शतक जमा चुका है. वनडे क्रिकेट में उसका आत्मविश्वास गजब का है. ऐसा नहीं है कि टेस्ट क्रिकेट में उसमें आत्मविश्वास की कमी है लेकिन मुझे वनडे में उसकी आक्रामक शैली पसंद है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें