22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइकल क्लार्क ने की धमाकेदार वापसी, सिडनी में जमाया शानदार अर्धशतक

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने चोट के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए वेस्टर्न सबर्ब्स की ओर से सिडनी गे्रड क्रिकेट मैच में अर्धशतक जमाया. इसके साथ ही वह फरवरी मध्य में शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप से पहले फिट होने की राह पर है. […]

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने चोट के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए वेस्टर्न सबर्ब्स की ओर से सिडनी गे्रड क्रिकेट मैच में अर्धशतक जमाया. इसके साथ ही वह फरवरी मध्य में शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप से पहले फिट होने की राह पर है.

तीसरे क्रम पर उतरते हुए क्लार्क (51) ने क्रीज पर करीब तीन घंटे रुककर दो चौके और एक छक्का जमाया. हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद खेल के मैदान में वापसी करते हुए क्लार्क चैट्सवुड ओवल मैदान में अपनी पारी से संतुष्ट दिखे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट के अनुसार क्लार्क ने कहा, ‘खेल के मैदान में वापसी करना निश्चित रूप से शानदार है.

जैसा आपने देखा होगा, काफी समय ना खेलने से धार कुंद हो जाती है इसलिए मध्य क्रम में उतरने के साथ वापसी करना शानदार है.’ क्लार्क 128 गेंदों का सामना करने के बाद जोश पोइजडेन की गेंद पर मिड ऑन पर कैच थमा बैठे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें