24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं जवाब नहीं दूंगा, मेरा पीछा न करें : श्रीनिवासन

नयी दिल्ली: एन श्रीनिवासन ने आज इस पर टिप्पणी से इनकार कर दिया कि क्या उन्होंने फिर बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाल लिया है और उन्होंने मीडिया से कहा कि उनका पीछा करना बंद करे. श्रीनिवासन ने चेन्नई में पत्रकारों से कहा , मैं जवाब नहीं दे सकता. इस तरह से मेरा पीछा मत करो.पत्रकारों […]

नयी दिल्ली: एन श्रीनिवासन ने आज इस पर टिप्पणी से इनकार कर दिया कि क्या उन्होंने फिर बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाल लिया है और उन्होंने मीडिया से कहा कि उनका पीछा करना बंद करे.

श्रीनिवासन ने चेन्नई में पत्रकारों से कहा , मैं जवाब नहीं दे सकता. इस तरह से मेरा पीछा मत करो.पत्रकारों ने उनसे बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर वापसी के बारे में पूछा था.

मीडिया में ऐसी अटकलें थी कि आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले की जांच पूरी होने तक बीसीसीआई अध्यक्ष पद से किनारा करने वाले श्रीनिवासन ने मंगलवार की शाम फिर पद संभाल लिया है हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.

संपर्क करने पर कुछ बीसीसीआई अधिकारियों ने कहा कि उन्हें ऐसे किसी घटनाक्रम की जानकारी नहीं है.तमिलनाडु के कद्दावर खेल प्रशासक ने कहा कि आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले की जांच के लिये गठित दो सदस्यीय पैनल ने अपनी जांच पूरी कर ली है और अब वह पद पर लौट सकते हैं.

जांच में चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक और श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को क्लीन चिट दी गई है.बंबई उच्च न्यायालय ने हालांकि बिहार क्रिकेट संघ की जनहित याचिका पर कल कहा कि यह जांच रिपोर्ट अवैध और असंवैधानिक है.

श्रीनिवासन ने हालांकि कल कहा था कि वह दो अगस्त को यहां होने वाली बीसीसीआई कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे.बंबई उच्च न्यायालय के आदेश से काफी गलतफहमी पैदा हो गयी है क्योंकि बोर्ड और अंतरिम अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को पता नहीं है कि दो अगस्त को कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता कौन करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें