21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप 2015 के पहले मैच में ही धौनी की अग्निपरीक्षा

मेलबर्न : गत चैंपियन भारत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 14 फरवरी से 29 मार्च 2015 तक होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से खेलेगा. श्रीलंका को हराकर 2011 विश्व कप जीतने वाले भारत को अपेक्षाकृत आसान समूह मिला है. भारत को पहला मैच 15 फरवरी को खेलना है. […]

मेलबर्न : गत चैंपियन भारत ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 14 फरवरी से 29 मार्च 2015 तक होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से खेलेगा.

श्रीलंका को हराकर 2011 विश्व कप जीतने वाले भारत को अपेक्षाकृत आसान समूह मिला है. भारत को पहला मैच 15 फरवरी को खेलना है. भारत अभी तक किसी भी विश्व कप मुकाबले में पाकिस्तान से हारा नहीं है.

भारत आकलैंड में जिम्बाब्वे ( 14 मार्च ) से खेलेगा. इससे पहले उसे दक्षिण अफ्रीका ( मेलबर्न, 22 फरवरी ), क्वालीफायर चार ( पर्थ, 28 फरवरी ), वेस्टइंडीज ( पर्थ, छह मार्च )और आयरलैंड ( हैमिल्टन, 10 मार्च ) से खेलना है.

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा , ऐसा लगता है कि हम कल ही घरेलू दर्शकों के सामने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2011 जीते थे.उन्होंने कहा , विश्व कप हर क्रिकेटर के लिए खास टूर्नामेंट है क्योंकि यह हर चार साल में होता है. हमने मुंबई में 2011 में जो खिताब जीता था, उसे बरकरार रखने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.धौनी ने कहा , मुझे टूर्नामेंट का बेताबी से इंतजार है और मुझे यकीन है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

चैंपियंस ट्राफी में मिली खिताबी जीत से साबित हो गया है कि टीम में काफी आत्मविश्वास है और मुझे यकीन है कि इससे हमें विश्व कप 2015 की तैयारियों में मदद मिलेगी. टूर्नामेंट 14 फरवरी को शुरु होगा जिसमें पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा. फाइनल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 29 मार्च को होगा.

न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च में पहले मैच में 1996 के चैम्पियन श्रीलंका से खेलेगा और उसी दिन शाम को आस्ट्रेलिया का सामना एमसीजी पर चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड से होगा.

न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया का मुकाबला 28 मार्च को आकलैंड में होगा. दोनों देशों के 14 शहरों में 44 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में कुल 49 मैच खेले जायेंगे.

ऑस्ट्रेलिया में 26 मैच एडीलेड, ब्रिसबेन, कैनबरा, होबर्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में होंगे जबकि न्यूजीलैंड में 23 मैच आकलैंड, क्राइस्टचर्च, डुनेडिन, हैमिल्टन, नेपियर, नेल्सन और वेलिंगटन में होंगे.

31 दिसंबर 2012 को आईसीसी वनडे रैंकिंग के अनुसार 14 टीमें ( 10 पूर्णकालिक सदस्य और चार क्वालीफायर) को दो समूहों में बांटा गया है.

हर समूह की शीर्ष चार टीमें क्वार्टर फाइनल खेलेंगी जिनमें से दो दो सेमीफाइनल में जायेंगी और फिर फाइनल होगा. सभी नाकआउट मैचों में एक रिजर्व दिन होगा.कार्यक्रम की घोषणा आज मेलबर्न और वेलिंगटन में एक साथ की गयी.

आईसीसी अध्यक्ष एलेन इसाक ने वेलिंगटन में कहा , मुझे इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हो रही है. हम इसके साथ ही आईसीसी क्रिकेट विश्व कप की उलटी गिनती शुरु करते हैं. उन्होंने कहा , खेल आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में जिंदगी का हिस्सा है और दोनों देशों में सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं हैं. मुझे उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट यादगार होगा.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने यहां कहा ,‘‘ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 50 ओवरों का फ्लैगशिप टूर्नामेंट है. 2015 में विश्व कप के 40 साल पूरे हो जायेंगे. आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 23 साल बाद टूर्नामेंट हो रहा है.’’ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 की स्थानीय आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी जान हर्नडेन ने कहा कि टिकटों की कीमतों की घोषणा साल के आखिर में की जायेगी और उन्होंने कीमतें कम रखने का वादा किया. उन्होंने कहा ,‘‘ यह टूर्नामेंट सर्वश्रेष्ठ टीमों, खिलाड़ियों और उनके हुनर का है. हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे देखें.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें