पुणे : मध्यम गति के गेंदबाज श्रीकांत मुंडे के अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की मदद से महाराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी क्रिकेट मैच में आज यहां राजस्थान को तीसरे दिन ही नौ विकेट से हराकर ग्रुप बी में अपनी स्थिति मजबूत की. पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान की पिच से राजस्थान के बल्लेबाज सामंजस्य […]
पुणे : मध्यम गति के गेंदबाज श्रीकांत मुंडे के अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की मदद से महाराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी क्रिकेट मैच में आज यहां राजस्थान को तीसरे दिन ही नौ विकेट से हराकर ग्रुप बी में अपनी स्थिति मजबूत की. पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान की पिच से राजस्थान के बल्लेबाज सामंजस्य नहीं बिठा पाये और मुंडे की शानदार गेंदबाजी के सामने उसकी पूरी टीम दूसरी पारी में 106 रन पर ढेर हो गयी.
इस तरह से महाराष्ट्र को जीत के लिये 103 रन का लक्ष्य मिला और उसने स्वप्निल गुगाले (नाबाद 56) के अर्धशतक की मदद से केवल 19.3 ओवर में एक विकेट पर 105 रन बनाकर बडी जीत दर्ज की. मुंडे ने 38 रन देकर छह विकेट लिये.
महाराष्ट्र ने कल ही चिराग खुराना (नाबाद 82) की पारी से पहली पारी में बढत हासिल की थी. उसने आज अपना आखिरी विकेट दिन की दूसरी गेंद पर गंवा दिया और इस तरह से उसकी टीम कल के स्कोर 274 रन पर आउट हो गयी. राजस्थान की दूसरी पारी में हालांकि केवल चार बल्लेबाज अरीश सिंघवी (19), रोबिन बिष्ट (17), पुनीत यादव (15) और अशोक मनेरिया (13) ही दोहरे अंक में पहुंचे.
महाराष्ट्र ने लक्ष्य का पीछा करते हुए हर्षद खादिवाले (20) का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन इसके बाद गुगाले और रोहित मोटवानी (नाबाद 17) ने टीम की बड़ी जीत सुनिश्चित की. महाराष्ट्र की यह दूसरी जीत है जिससे उसके पांच मैचों में 16 अंक हो गये हैं. राजस्थान के छह मैचों में 11 अंक हैं. यह उसकी दूसरी हार है.