पुणे : मध्यम गति के गेंदबाज श्रीकांत मुंडे के अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की मदद से महाराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी क्रिकेट मैच में आज यहां राजस्थान को तीसरे दिन ही नौ विकेट से हराकर ग्रुप बी में अपनी स्थिति मजबूत की. पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान की पिच से राजस्थान के बल्लेबाज सामंजस्य नहीं बिठा पाये और मुंडे की शानदार गेंदबाजी के सामने उसकी पूरी टीम दूसरी पारी में 106 रन पर ढेर हो गयी.
इस तरह से महाराष्ट्र को जीत के लिये 103 रन का लक्ष्य मिला और उसने स्वप्निल गुगाले (नाबाद 56) के अर्धशतक की मदद से केवल 19.3 ओवर में एक विकेट पर 105 रन बनाकर बडी जीत दर्ज की. मुंडे ने 38 रन देकर छह विकेट लिये.

