रांची को मिली चैंपियंस लीग टी-20 के तीन मैचों की मेजबानी
रांची के राजकुमार धौनी होंगे आकर्षण का केंद्र
रांची:
सभी टीमें सितारे खिलाडि़यों से सुसज्जित होंगे. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी लीग के मुख्य आकर्षण होंगे. कारण रांची का जेएससीए स्टेडियम उनका होम ग्राउंड होगा. धौनी के अलावा चेन्नई की टीम में सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, माइक हसी, मुरली विजय, आर अश्विन, एल्बी मोर्कल, ड्वैन ब्रैवो पर सभी की निगाहें होंगी. वेस्टइंडीज की त्रिनिदाद एंड टोबैगो टीम में सुनील नारायण, रवि रामपॉल, दिनेश रामदीन, बद्री, डैरेन ब्रैवो शामिल हैं.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन हीट की टीम में भी बड़े सितारों की भरमार होगी. शेन वाटसन, डेनियल विटोरी, डेनियल क्रिश्चियन, रेयान हैरिस इनमें से कुछ प्रमुख नाम हैं. दक्षिण अफ्रीका की टाइटंस में फाफ डु प्लेसी, एबी डिविलियर्स, जैक्स रुडोल्फ, वान डर मर्व, हेनरी डेविड्स जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
22 व 26 सितंबर को मैच
रांची में लीग का पहला मैच रविवार 22 सितंबर को शाम चार बजे से ब्रिसबेन हीट और त्रिनिदाद एंड टोबैगो, जबकि दूसरा मैच रातआठ बजे से चेन्नई सुपरकिंग्स और टाइटंस के बीच खेला जायेगा.चेन्नई सुपरकिंग्स अपने दूसरे मैच में 26 सितंबर को क्वालीफायरटीम से भिड़ेंगे.
पांच दिन रुकेगी सीएसके
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पांच दिन रांची में रुकेगी. सीएसके का पहला मैच 22 सितंबर को है, जबकि दूसरा मैच 26 सितंबर को रात आठ बजे से. इस बीच टीम का कोई और मैच नहीं है. पहले मैच से एक दिन पहले टीम रांची पहुंच जायेगी और दूसरा मैच 26 सितंबर को होगा, जो रात आठ बजे शुरू होगा व देर रात में खत्म होगा. ऐसे में टीम 27 सितंबर को ही रांची से रवाना होगी.
रांची में एक वनडे, दो आइपीएल हो चुके हैं
एचइसी स्थित जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अब तक एक वनडे और दो आइपीएल के मैच हो चुके हैं. यहां 19 जनवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय मैच खेला गया था, जो स्टेडियम का पहला मैच था. इसके बाद यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के दो मैच खेले गये. जेएससीए का स्टेडियम कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) का होम ग्राउंड है, इसलिए यहां केकेआर बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और केकेआर बनाम पुणे वॉरियर्स के मैच खेले जा चुके हैं. इनके अलावा यह स्टेडियम सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (सीसीए) के मैचों की सफलतापूर्वक मेजबानी भी कर चुका है.
रणजी मैचों की मेजबानी भी मिली त्रजेएससीए स्टेडियम को रणजी ट्रॉफी मैचों की मेजबानी भी सौंपी गयी है.