24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”विराट” टीम जिम्बाब्वे रवाना

मुंबईः विराट कोहली की अगुआई में भारत की 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम रविवार सुबह जिम्बाब्वे के लिए रवाना हो गयी, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ 24 जुलाई से पांच वनडे मैचों की सीरीज में हिस्सा लेगी. टीम प्रेरणादायी कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के बिना दौरे पर गयी है, जिन्हें राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने आराम दिया […]

मुंबईः विराट कोहली की अगुआई में भारत की 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम रविवार सुबह जिम्बाब्वे के लिए रवाना हो गयी, जहां वह मेजबान टीम के खिलाफ 24 जुलाई से पांच वनडे मैचों की सीरीज में हिस्सा लेगी. टीम प्रेरणादायी कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के बिना दौरे पर गयी है, जिन्हें राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने आराम दिया है. चयनकर्ताओं ने तीन प्रमुख तेज गेंदबाजों इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव के अलावा स्पिनर आर अश्विन को भी आराम दिया है.

तीन साल बाद जिम्बाब्वे दौरा

भारत तीन साल बाद जिम्बाब्वे का दौरा कर रहा है. जून 2010 में सुरेश रैना की अगुआई में भारत ने जिम्बाब्वे में त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लिया था, लेकिन फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा था. भारत ने हालांकि त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल के तुरंत बाद हुई दो टी20 मैचों की श्रृंखला में जिम्बाब्वे को 2.0 से हराया था. रैना के अलावा कोहली उप कप्तान के रूप में इस टीम का हिस्सा थे. मौजूदा टीम में शामिल रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा और आर विनय कुमार भी 2010 दौरे पर टीम के सदस्य थे.

टीम इस प्रकार है

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), चेतेश्वर पुजारा, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, परवेज रसूल, मोहम्मद समी, आर विनय कुमार, जयदेव उनादकट और मोहित शर्मा.

कार्यक्रम

24 जुलाई पहला वनडे, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

26 जुलाई दूसरा वनडे, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

28 जुलाई तीसरा वनडे: हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

31 जुलाई चौथे वनडे, क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो

तीन अगस्त पांचवां वनडे: क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें