22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका : फॉलोऑन के बाद श्रीलंका की सधी शुरुआत

क्राइस्टचर्च : न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन आज फॉलोऑन खेलने के बाद दूसरी पारी में श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की. पहली पारी में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के सामने श्रीलंका की टीम 138 रन पर ढेर हो गयी थी. न्यूजीलैंड ने सुबह सात विकेट पर 429 रन […]

क्राइस्टचर्च : न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन आज फॉलोऑन खेलने के बाद दूसरी पारी में श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की. पहली पारी में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के सामने श्रीलंका की टीम 138 रन पर ढेर हो गयी थी.

न्यूजीलैंड ने सुबह सात विकेट पर 429 रन से आगे खेलते हुए अपनी पहली पारी में 441 रन बनाये लेकिन इसके बाद उसके गेंदबाजों ने श्रीलंका को पहली पारी में 42 . 4 ओवरों में 138 रन पर समेट दिया. इस तरह से न्यूजीलैंड को पहली पारी में 303 रन की बढ़त मिली.

कल 195 रन की तूफानी पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने श्रीलंका को फॉलोऑन के लिए आमंत्रित किया. इसके बाद श्रीलंकाई सलामी जोड़ी ने जुझारूपन दिखाया और दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 84 रन तक पहुंचाया. श्रीलंका हालांकि अब भी बैकफुट पर है और उसे पारी की हार टालने के लिए 219 रन की दरकार है.

स्टंप उखड़ने के समय दिमुथ करुणारत्ने 49 और कौशल सिल्वा 33 रन पर खेल रहे थे.श्रीलंका की पहली पारी में ट्रेंट बोल्ट ने उसे सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया. उन्होंने 25 रन देकर तीन विकेट लिये. श्रीलंका की तरफ से केवल कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ही गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाये. उन्होंने सर्वाधिक 50 रन बनाये. न्यूजीलैंड ने सुबह अपने बाकी बचे तीन विकेट 12 रन और 32 गेंदों के अंदर गंवा दिये थे. पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी और पहले दो सत्र में 13 विकेट गिरे लेकिन श्रीलंकाई सलामी जोड़ी ने तीसरे सत्र में कीवी गेंदबाजों को सफलता नहीं लगने दी.

बोल्ट ने लंच से पहले करुणारत्ने ( शून्य ) को आउट करके अपना 100वां टेस्ट विकेट लिया. इसके बाद उन्होंने सिल्वा ( चार ) और अनुभवी कुमार संगकारा ( छह ) को आउट करके श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 15 रन कर दिया.

इसके बाद नील वैगनर, टिम साउथी और जेम्स नीशाम ने बाकी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. साउथी ने लाहिरु तिरिमाने ( 24 ) और निरोशन डिकवेला ( दो ) को चार गेंद के अंदर आउट किया.

वैगनर ने प्रसन्ना जयवर्धने ( 10 ), मैथ्यूज और तारिंदु कौशल ( छह ) को आउट किया जबकि नीशाम ने पुछल्ले बल्लेबाजों धम्मिका प्रसाद ( 18 ) और सुरंगा लखमल ( दो ) को पवेलियन की राह दिखायी. शमिंडा इरांगा दस रन बनाकर नाबाद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें