नयी दिल्ली : फ्री मैसेज और एचडी क्वालिटी काल की सुविधा देने वाली मोबाइल कम्यूनिकेशन ऐप वाइबर ने आज घोषणा की कि महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की सार्वजनिक बातचीत को 10 लाख से अधिक फालोअर्स मिले हैं.
प्रशंसकों को इस दिग्गज क्रिकेटर के बारे में गहराई से जानकारी देने वाली तेंदुलकर की यह सार्वजनिक बातचीत 18 नवंबर को लांच होने के बाद से दर्शकों के बीच लगातार लोकप्रिय हो रही है और इसने एक महीने से भी कम समय में 10 लाख फालोअर्स का आंकडा जुटाया है. वाइबर के सीईओ टेलमन मार्को ने कहा, एक महीने से भी कम समय में हमारी एक सार्वजनिक बातचीत का 10 लाख से अधिक फालोअर्स जुटाना वाइबर के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है.