नयी दिल्ली: जिम्बाब्वे दौरे के लिये भारतीय टीम में शामिल किये गये जयदेव उनादकट सीनियर क्रिकेटर जहीर खान के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने आईपीएल छह में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की ओर से खेलते हुए बतौर क्रिकेटर सुधार करने में उनकी मदद की.
उनादकट ने आज कहा, ‘‘जाक (जहीर) ने आईपीएल में पिछले सत्र के दौरान अहम भूमिका निभायी थी. मेरा मानना है कि बतौर क्रिकेटर मेरे अंदर सुधार में उनका बहुत योगदान है. वह नेट पर मेरे साथ अतिरिक्त समय देते थे.
गेंदबाजी में वैरिएशन होना ही काफी नहीं है. जाक ने मुङो बताया कि इस वैरिएशन का इस्तेमाल कैसे और कब किया जाये. उन्होंने मुङो बल्लेबाजों का दिमाग पढ़ने के तरीके बताये जो काफी महत्वपूर्ण हैं. ’’ उनादकट सौराष्ट्र की मजबूत टीम का हिस्सा रहे हैं जिसमें चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘आप देखिये चेतेश्वर और जडेजा ने रणजी ट्राफी में कितने रन बनाये हैं. एक बार जब आप नेट पर चेतेश्वर जैसे बल्लेबाज को लगातार गेंदबाजी करोगे तो इससे खुद ही आपमें सुधार होगा. उन्होंने और जड्डू (जडेजा) ने शीर्ष स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कया है और वे मुङो बतायेंगे कि कहां मुझमें सुधार की जरुरत है. इससे काफी मदद मिलती है. ’’