मुंबई : देवधर ट्रॉफी पर पूर्व क्षेत्र ने कब्जा कर लिया है. पूर्व क्षेत्र ने पश्चिम क्षेत्र को हराकर एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट जीता. कप्तान मनोज तिवारी सहित तीन बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों और तेज गेंदबाज अशोक डिंडा की शानदार गेंदबाजी की मदद से पूर्व क्षेत्र ने फाइनल में पश्चिम क्षेत्र को 24 रन से हराया.
Advertisement
देवधर ट्रॉफी पर पूर्व क्षेत्र का कब्जा
मुंबई : देवधर ट्रॉफी पर पूर्व क्षेत्र ने कब्जा कर लिया है. पूर्व क्षेत्र ने पश्चिम क्षेत्र को हराकर एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट जीता. कप्तान मनोज तिवारी सहित तीन बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों और तेज गेंदबाज अशोक डिंडा की शानदार गेंदबाजी की मदद से पूर्व क्षेत्र ने फाइनल में पश्चिम क्षेत्र को 24 रन से हराया. […]
मनोज तिवारी ( 75 ), बिप्लव सामंत्रे ( 60 ) और विराट सिंह ( 54 ) के अर्धशतकों की बदौलत पूर्व क्षेत्र ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए आठ विकेट पर 269 रन बनाये. इसके जवाब में पश्चिम क्षेत्र की टीम 47 . 2 ओवर में 245 रन पर आउट हो गयी. पूर्व क्षेत्र की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. उसकी तरफ से केदार जाधव ( 97 ) ही अच्छा प्रदर्शन कर पाये. उन्होंने अपनी 91 गेंद की पारी आठ चौके और तीन छक्के लगाये. डिंडा ने 33 रन देकर चार विकेट लिये.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरे पूर्व क्षेत्र की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ओवर तक उसके दोनों सलामी बल्लेबाज इशांक जग्गी ( दो ) और श्रीवत्स गोस्वामी ( शून्य ) पवेलियन लौट गये. तिवारी और विराट ने तीसरे विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी करके टीम को संकट से निकाला.
इन दोनों के आठ रन के अंदर आउट हो जाने के बाद सामंत्रे ने बल्लेबाजी का जिम्मा संभाला. उन्होंने सौरभ तिवारी ( 29 ) के साथ पांचवें विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की. पश्चिम क्षेत्र की तरफ से धवल कुलकर्णी और डोमिनिक जोसेफ ने दो – दो जबकि अक्षर पटेल, अंकित बावने और केदार जाधव ने एक -एक विकेट हासिल किया.
शुरु में झटके लगने के कारण पूर्व क्षेत्र पहले दस ओवर में केवल 19 रन बना पाया. उसकी तरफ से पहला चौका दसवें ओवर में विराट सिंह ने लगाया. तिवारी ने शारदुल ठाकुर के अगले ओवर में दो चौके जडकर हाथ खोले. इसके बाद उन्होंने अक्षर की गेंद छह रन के लिए भेजा और फिर पश्चिम क्षेत्र के कप्तान यूसुफ पठान को निशाना बनाया. उन्होंने अपनी 92 गेंद की पारी में चार में से तीन छक्के पठान पर लगाये.
तिवारी ने पारी के 22वें ओवर में पठान पर लगातार दो छक्के लगाये और फिर एक रन लेकर टीम का स्कोर तिहरे अंक में पहुंचाया. इनमें से पहले छक्के से उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. विराट 29वें ओवर में अक्षर पर चौका जडकर 50 रन पर पहुंचे लेकिन इसके तुरंत बाद बावने की गेंद पर अंबाती रायुडु को कैच दे बैठे.
इसके दो ओवर बाद तिवारी भी एक अन्य कामचलाऊ गेंदबाज जाधव की गेंद पर गच्चा खा गये और बोल्ड होकर पवेलियन लौटे. इस तरह से जब स्कोर चार विकेट पर 148 रन था तब दो नये बल्लेबाज क्रीज पर थे. सामंत्रे ने हालांकि यहां से अच्छी भूमिका निभायी. उन्होंने 49वें ओवर में अक्षर पर छक्का लगाने के बाद लांग आफ पर कैच थमाया. कुमार देबब्रत ने 21 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिसमें दो छक्के शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement