सिडनी : शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान सीन एबट के बाउंसर से चोटिल हुए फिलिप ह्यूज की दुखद मौत से ऑस्ट्रेलिया में जज्बातों के उमड़ने का सिलसिला जारी है. आज उनके अंतिम संस्कार के मौके पर सिडनी क्रिकेट मैदान नेउनकेअंतिम स्कोर की याद में स्टेडियम के भीतर 63 बल्ले रखकर उन्हेंश्रद्धांजलि दी.
इसी मैदान पर ह्यूज को शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान सीन एबट का बाउंसर लगा था, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. ह्यूज का अंतिम संस्कार आज मैक्सविले में किया गया जिसका एक विशाल स्क्रीन पर सीधा प्रसारण एससीजी पर किया गया. डेली टेलीग्राफ ने कहा कि बड़ी तादाद में क्रिकेटप्रेमियों ने मैदान पर आकर श्रद्धांजलि दी.
इसमें आगे कहा गया , डीप बैकवर्ड प्वाइंट से लेकर मेंबर्स स्ट्रेंड से प्रवेश तक 63 बल्ले रखे गये थे. उन पर संदेश भी लिखे हुए थे. आखिरी बल्ले पर लिखा था , फिलिप, तुम हमें छोड़कर चले गये लेकिन हमारी यादों में हमेशा रहोगे. खासकर यहां एससीजी पर.