मीरपुर : बांग्लादेश के स्पिनर ताइजुल इस्लाम ने अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में हैट्रिक विकेट लेकर तहलका मचा दिया है. वह दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बन गये हैं जो अपने डेब्यू मैच में लगातार तीन विकेट लिया हो. ताइजुल हैट्रिक विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गये हैं. की बदौलत […]
मीरपुर : बांग्लादेश के स्पिनर ताइजुल इस्लाम ने अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में हैट्रिक विकेट लेकर तहलका मचा दिया है. वह दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बन गये हैं जो अपने डेब्यू मैच में लगातार तीन विकेट लिया हो.
ताइजुल हैट्रिक विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गये हैं. की बदौलत बदौलत बांग्लादेश ने पांचवें वनडे मैच में जिंबाब्वे को पांच विकेट से हराया. यह ताइजुल का पहला वनडे मैच था और वह पदार्पण वनडे मैच में हैट्रिक जमानेवाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गये हैं.
इस गेंदबाज के हैट्रिक विकेट के दम पर बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को टेस्ट श्रृखंला में 5-0 से बड़ी जीत दर्ज की. बांग्लादेश की जीत के नायक हालांकि बायें हाथ के स्पिनर ताइजुल रहे जिन्होंने सात ओवर में 11 रन देकर चार विकेट लिये. इस शानदार प्रदर्शन के लिये इस 22 वर्षीय गेंदबाज को मैन आफ द मैच चुना गया.
ताइजुल ने पारी के 27वें ओवर की आखिरी गेंद पर टिनसे पेनयांगरा को बोल्ड किया और फिर अपने अगले ओवर की पहली दो गेंदों पर जान नयाम्बु को पगबाधा और टेंडाई चतारा को बोल्ड करके हैट्रिक पूरी की.