22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें ”बर्थडे बॉय” कोहली को जन्‍मदिन पर क्‍या खास तौहफा मिला

दुबई : भारत के वर्तमान कप्‍तान विराट कोहली को एलजी आइसीसी पुरस्कार 2014 के लिए नामित किया गया है. कोहली नामांकन पाने वाले एकमात्र भारतीय पुरुष क्रिकेटर हैं. कोहली इससे पहले 2012 में यह पुरस्कार जीत चुके हैं. इस बार उनका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के किंटोन डिकाक, एबी डिविलियर्स और डेल स्टेन से होगा. डिविलियर्स […]

दुबई : भारत के वर्तमान कप्‍तान विराट कोहली को एलजी आइसीसी पुरस्कार 2014 के लिए नामित किया गया है. कोहली नामांकन पाने वाले एकमात्र भारतीय पुरुष क्रिकेटर हैं.

कोहली इससे पहले 2012 में यह पुरस्कार जीत चुके हैं. इस बार उनका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के किंटोन डिकाक, एबी डिविलियर्स और डेल स्टेन से होगा. डिविलियर्स ने 2010 में यह पुरस्कार जीता था. भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर के पुरस्कार की दौड में रहेंगी. दोनों वर्गों में सात क्रिकेटरों को नामांकन मिले हैं. मिताली राज, मिशेल जानसन, डिविलियर्स, चार्लोट एडवर्ड्स, एंजेलो मैथ्यूज, कुमार संगकारा और स्टीफानी टेलर को नामांकित किया गया है.

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जानसन और श्रीलंका के कुमार संगकारा दूसरी बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर की सर गैरी सोबर्स ट्राफी पाने की दौड में हैं. दस बरस पहले आईसीसी पुरस्कार शुरु होने के बाद से किसी क्रिकेटर ने दो बार यह पुरस्कार नहीं जीता है.
इंग्लैंड के गैरी बैलेन्स और बेन स्टोक्स, न्यूजीलैंड के कोरे एंडरसन और जिम्मी नीशाम सर्वश्रेष्ठ उदीयमान क्रिकेटर के पुरस्कार की दौड में हैं. इस पुरस्कार के लिये खिलाड़ी का मतदान की अवधि की शुरुआत यानी 26 अगस्त 2013 को 26 बरस से कम उम्र का होना और पांच से कम टेस्ट या 10 से कम वनडे खेला होना अनिवार्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें