नयी दिल्ली : डिजिटल मंच पर प्रशंसकों से जुडने के लिए बीसीसीआइ ने ट्विटर अकाउंट शुरू करने की पहल की है. बीसीसीआइ ने आज से भारत और श्रीलंका के बीच शुरु हो रही वनडे श्रृंखला के प्रत्येक मैच के लिए ट्विटर पर नयी क्रिकेट टाइमलाइन शुरु की है. बीसीसीआइ ने बयान में कहा, थैंक्यूसचिन अभियान […]
नयी दिल्ली : डिजिटल मंच पर प्रशंसकों से जुडने के लिए बीसीसीआइ ने ट्विटर अकाउंट शुरू करने की पहल की है. बीसीसीआइ ने आज से भारत और श्रीलंका के बीच शुरु हो रही वनडे श्रृंखला के प्रत्येक मैच के लिए ट्विटर पर नयी क्रिकेट टाइमलाइन शुरु की है.
बीसीसीआइ ने बयान में कहा, थैंक्यूसचिन अभियान के एक साल बाद और आइपीएल तथा चैम्पियन्स लीग टी20 की शानदार सफल साझेदारी के बाद बीसीसीआइ और ट्विटर क्रिकेट प्रशंसकों के लिए नया अनुभव ला रहे हैं.
https://twitter.com/TwitterIndia/status/528807041003819008
इसमें कहा गया, माइक्रोमैक्स कप भारत बनाम श्रीलंका एकदिवसीय श्रृंखला 2014 के लिए भारत में एंड्रायड पर ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले प्रशंसकों को ट्विटर की अपनी होम स्क्रीन पर प्रत्येक मैच के दिन नई क्रिकेट टाइमलाइन देखने को मिलेगी.
इस नयी टाइमलाइन में ट्वीट होंगे जिसके जरिये दर्शक मैच को लेकर हो रही बातचीत से जुड़ पाएंगे और आधिकारिक सीरीज हैशटैग के साथ ट्वीट कर जाएंगे जिससे यह सुनिश्चित होगा कि प्रशंसक एक दूसरे से जुड़ सकें. बीसीसीआइ सचिव संजय पटेल ने कहा, एट द रेट बीसीसीआइ के आधिकारिक ट्वीट मैच के सीधे प्रसारण के दौरान इस टाइमलान पर दिखाए जाएंगे. प्रशंसक सर्च बार में भारत बनाम श्रीलंका का आधिकारिक श्रृंखला हैशटैग टाइप करके भी इस क्रिकेट टाइमलाइन पर जा सकते हैं.