लंदन:भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चाय तक नौ विकेट पर 125 रन बनाए.कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नाबाद 65 रन बनाकर अब भी क्रीज पर डटे हुए हैं.इंग्लैंड की ओर से क्रिस जोर्डन और क्रिस वोक्स ने तीन-तीन जबकि जेम्स एंडरसन ने दो विकेट चटकाए.
इंग्लैंड की ओर से क्रिस जोर्डन ने सात रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि जेम्स एंडरसन (16 रन पर एक विकेट), स्टुअर्ट ब्राड (छह रन पर एक विकेट) और क्रिस वोक्स (नौ रन पर एक विकेट) भी एक एक विकेट हासिल करने में सफल रहे.
लंच के समय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी छह जबकि स्टुअर्ट बिन्नी चार रन बनाकर खेल रहे थे.आउट होने वाले पहले बल्लेबाज गौतम गंभीर रहे जो एंडरसन की पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमाया.
चेतेश्वर पुजारा (04) एक बार फिर क्रीज पर संघर्ष करते दिखे और ब्राड की इनस्विंगर को चूकने के बाद बोल्ड हो गए.