27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020: फाइनल 24 मई को, टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव

नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की शुरुआत 29 मार्च से मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में होनी है और फाइनल मैच 24 मई को खेला जाएगा. टूर्नामेंट 57 दिनों तक चलेगा और किसी भी दो दिन मुकाबले नहीं होंगे. वहीं, हर मैच की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे होगी. अंदरूनी सूत्रोंकेअनुसार, पूरा कार्यक्रम अभी […]

नयी दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग 2020 की शुरुआत 29 मार्च से मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में होनी है और फाइनल मैच 24 मई को खेला जाएगा. टूर्नामेंट 57 दिनों तक चलेगा और किसी भी दो दिन मुकाबले नहीं होंगे. वहीं, हर मैच की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे होगी.

अंदरूनी सूत्रोंकेअनुसार, पूरा कार्यक्रम अभी तक तैयार नहीं है. फाइनल हालांकि 24 मई को खेला जाएगा. टूर्नामेंट 29 मार्च से शुरू हो रहा है तो आपके पास 45 दिन से ज्यादा का लंबा समय है.

एक दिन में एक मैच की संभावना ज्यादा है. बल्कि यह उन लोगों के लिए आसान बात होगी, जो कह रहे हैं कि 57 दिन में मैच कैसे खेले जाएंगे.

उनसे जब मैचों की शुरुआत के समय के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मैचों की शुरुआत का समय शाम 7:30 बजे, लगभग तय है. लीग का प्रसारणकर्ता चाहता था कि मैच जल्दी शुरू हों.

उन्होंने कहा, टीआरपी निश्चित तौर पर मुद्दा है, लेकिन सिर्फ इस बात पर सारी चीजें नहीं डालते हैं, आप खुद भी देख सकते हैं कि पिछले सीजन मैच कितनी देर से खत्म होते थे.

जो लोग स्टेडियम आते थे उनके लिए वापस घर लौटना आसान नहीं रहता था. इस पर चर्चा हुई है और यह लगभग तय है कि इस सीजन शाम को 7:30 बजे मैच शुरू होंगे.

फ्रेंचाइजियों को हालांकि इस पर एतराज है क्योंकि उनका मानना है कि इस समय दर्शकों का स्टेडियम में आना बेहद मुश्किल है. फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने कहा, अगर आप मेट्रो में रह रहे हैं तो आप जानते हैं कि दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में ट्रैफिक कैसा रहता है.

क्या आपको वाकई में लगता है कि लोग छह बजे ऑफिस से निकलने के बाद अपने परिवार को लेकर मैच की शुरुआत तक स्टेडियम में आ पाएंगे? समय में बदलाव करने से पहले यह ऐसी चीज है जिस पर विचार करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें